हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: कड़ाके की ठंड में भी रैन बसेरे पर ताला, खुले में रात गुजार रहे जरूरतमंद लोग - फरीदाबाद में रैन बसेरे पर ताला

हरियाणा में इन दिनों शिमला से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है, लेकिन प्रदेश ओल्ड फरीदाबाद में जरूरतमंद लोग खुले आसमान के नीचे रात गुजारने पर मजबूर हैं. क्योंकि जिले में बनाए गए रैन बसेरे पर ताला लटका (faridabad night shelter close) हुआ है.

faridabad-night-shelter-close
फरीदाबाद कड़ाके की ठंड में भी रैन बसेरे पर ताला

By

Published : Dec 21, 2021, 11:19 AM IST

Updated : Dec 21, 2021, 11:58 AM IST

फरीदाबाद:हरियाणा में इन दिनों ठंड का कहर जारी है. रात के समय शीत लहर शीत लहर चलने की वजह से हड्डियां गला देने वाली स्थिति बन जाती है. इस स्थिति में भी ओल्ड फरीदाबाद में जरूरतमंद लोग खुले आसमान के नीचे रात गुजारने पर मजबूर हैं, क्योंकि ओल्ड फरीदाबाद में नगर निगम के द्वारा बनाए गए रैन बसेरे पर ताला लटका (faridabad night shelter close) हुआ है. ऐसे में 5-6 डिग्री तापमान में भी लोग सड़कों पर खुले आसमान में सोने के लिए मजबूर हैं.

दरअसल नगर निगम फरीदाबाद की ओर से ओल्ड फरीदाबाद फ्लाईओवर के नीचे एक रैन बसेरा बनाया गया है, जिसमें करीब 20 लोगों के सोने की व्यवस्था की जा सकती है, लेकिन रैन बसेरा के बाहर ताला लगा हुआ है. रैन बसेरा पर ताला लगा होने के कारण मजबूरी में लोग रेन बसेरा के बाहर ही खुले में सोकर रात गुजारते हैं. रैन बसेरा के बाहर बैठे कुछ लोगों ने बताया कि पिछले साल सर्दियों से पहले ही रेन बसेरा शुरू हो गया था. कई बार वो इस रैन बसेरे में रुके थे, लेकिन इस बार यहां पर कोई व्यवस्था होती दिखाई नहीं दे रही है.

कड़ाके की ठंड में भी रैन बसेरे पर ताला, खुले में रात गुजार रहे जरूरतमंद लोग, देखिए वीडियो

जरूरतमंद लोगों का कहना है कि आसपास के सभी जिलों में रैन बसेरे चल रहे हैं, लेकिन फरीदाबाद में रैन बसेरे पर ताला लगा है, जिले में इतनी ठंड के बावजूद कोई व्यवस्था नहीं की गई. जरूरतमंद लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई कि जल्द से जल्द इस रैन बसेरे को शुरू किया जाए, ताकि सर्दियों के मौसम में लोग इसमें रहकर अपना बचाव कर सकें.

ये पढ़ें-हरियाणा में अगले दो दिन और कहर बरपाएगी सर्दी, गरज चमक के साथ हो सकती है बारिश

बता दें कि हरियाणा में इस बार जम्मू और शिमला से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है, जम्मू का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री और शिमला का 6 डिग्री है, लेकिन हरियाणा में उतरी पश्चिमी हवाएं की वजह से शीत लहरें चल रही हैं. प्रदेश में ठंड का प्रकोप इस कदर है कि सुबह पाला जम जाता है. जानकारी के मुताबिक इससे पहले दिसंबर 2013 में इस तरह की ठंड प्रदेश में देखी गई थी.

ये पढे़ं-Petrol Diesel Price In Haryana: हरियाणा में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, जानें आज के नए रेट

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 21, 2021, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details