हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, गर्भपात की अवैध दवा और किट बेचने वाला मेडिकल संचालक गिरफ्तार - फरीदाबाद में अवैध गर्भपात

फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग (Faridabad Health Department) ने एक मेडिकल स्टोर पर सील कर दिया है. आरोप है कि मेडिकल संचालक अवैध रूप से गर्भपात की किट और दवा बेचता था. विभाग की टीम ने एक ग्राहक भेजकर रंगे हाथ आरोपी को पकड़ लिया.

Faridabad Health Department
Raid on medical store in Faridabad

By

Published : May 3, 2023, 10:19 AM IST

फरीदाबाद: स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद की टीम ने एक मेडिकल संचालक को कथित तौर पर गर्भात की किट और दवा अवैध रूप से बेचते हुए पकड़ा है. बताया जा रहा है कि मेडिकल डिपार्टमेंट को लगातार कई दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि सुभाष कॉलोनी में वंशिका मेडिकल स्टोर संचालक काफी समय से गर्भपात करवाने वाली दवाइयां और किट बेच रहा है. जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक गर्भवती महिला को ग्राहक बनाकर मेडिकल स्टोर पर भेजा.

मेडिकल स्टोर संचालक ने महिला से बतौर 500 रुपये एडवांस ले लिए और बाकी 500 रुपये किट और दवा देते समय देने की बात कही. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर पूरा जाल बिछाया और जब महिला गर्भपात की दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर संचालक के पास गई तो मौके पर ही उसे पकड़ लिया. मेडिकल स्टोर से एमटीपी (मेडिकल टर्मिनेशन पैक) किट भी बरामद की गई है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने किट के लिए दिए गए हजार रुपए भी बरामद कर लिया.

पुलिस ने आरोपी मेडिकल संचालक को हिरासत में ले लिया और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. नोडल अधिकारी डॉ मानसिंह ने बताया की सिविल सर्जन को सूचना मिली थी कि सुभाष कॉलोनी में इस मेडिकल स्टोर पर गर्भपात की दवाइयां बेची जा रही है. जिसके बाद सिविल सर्जन द्वारा एक टीम का गठन किया गया. 2 दिनों से हम काम कर रहे थे. उसके बाद आज हमें सफलता मिली है. हमने गर्भपात की किट समेत एक हजार रुपये भी आरोपी से बरामद कर लिए हैं.

नोडल अधिकारी ने कहा कि आदर्श नगर थाना में इसकी शिकायत भी दे दी गई है. फिलहाल मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है. फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अवैध रूप से गर्भपात कराने और दवा बेचने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है. पिछले दिनों भी कई मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करके किट और दवाइयां बरामद की गई थी. उसके अलावा कई डॉक्टरों को गर्भपात कराने के आरोप में गिरफ्तारी भी किया गया था.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में गाड़ी लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details