हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सूदखोरों से हो जाइए सावधान, फरीदाबाद में सूदखोरों के जाल में फंसे शख्स ने की खुदकुशी, टॉर्चर करने का आरोप - suicide in faridabad

Faridabad News : फरीदाबाद के रहने वाले भगत सिंह ने सूदखोरों से 70 हज़ार रुपए लिए थे, पर उसे क्या पता था कि ये उसके लिए काफी भारी पड़ेगा और उसे खुदकुशी तक करनी पड़ जाएगी. परिजनों का आरोप है कि सूदखोरों ने भगत को टॉर्चर किया जिसके बाद उसने जान दे दी. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Faridabad News Soodkhor Crime Person Commits Suicide Money lenders Harassment Police Haryana News
सूदखोरों से हो जाइए सावधान

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 6, 2023, 6:25 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 7:54 PM IST

सूदखोरों के जाल में फंसे शख्स ने की खुदकुशी

फरीदाबाद :कहते हैं ना कि लोन अकसर जी का जंजाल बन जाता है. ख़ास तौर पर तब, जब आपने उसे किसी सूदखोर से ले रखा हो. ऐसा ही कुछ हुआ फरीदाबाद के एक शख्स के साथ जिसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

70 हज़ार रुपए लिए थे : बताया जा रहा है कि फरीदाबाद के रहने वाले भगत सिंह ने सूदखोरों से 70 हज़ार रुपए लिए थे और आरोपों के मुताबिक सूदखोर उसे टॉर्चर कर रहे थे.

परिजनों ने क्या कहा ? :मृतक के परिजनों के मुताबिक फरीदाबाद के मंझावली में रहने वाला 52 वर्षीय भगत सिंह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था. करीब डेढ़ साल पहले पैसों की जरूरत पड़ने पर उन्होंने वल्लभगढ़ के तीन लोगों से संपर्क साधा जो सूदखोरी का काम करते थे. इसके बाद भगत सिंह ने उनसे 70 हजार रुपए का लोन लिया. परिजनों का दावा है कि उन्होंने लोन ली गई रकम भी चुका दी थी लेकिन इसके बावजूद सूदखोर उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे और धमकी दे रहे थे. धमकी के डर से भगत सिंह ने अपनी नौकरी पर जाना भी छोड़ दिया और वो काफी ज्यादा परेशान हो गया है.

ये भी पढ़ें :फरीदाबाद में महिला से साइबर ठगी, फर्जी डिजिटल अरेस्ट वारंट के जरिए ढाई लाख रुपये ऐंठे

न्याय की मांग : आरोपों के मुताबिक हालात कुछ ऐसे बने कि उसने 30 अक्टूबर को डर के मारे ज़हर खा लिया. अस्पताल में 6 दिन तक ज़िंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार उनकी मौत हो गई. अब भगत सिंह के परिजन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

पुलिस ने क्या कहा ? : वहीं पुलिस के मुताबिक मामले की जानकारी लगने के बाद उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 6, 2023, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details