फरीदाबाद :कहते हैं ना कि लोन अकसर जी का जंजाल बन जाता है. ख़ास तौर पर तब, जब आपने उसे किसी सूदखोर से ले रखा हो. ऐसा ही कुछ हुआ फरीदाबाद के एक शख्स के साथ जिसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
70 हज़ार रुपए लिए थे : बताया जा रहा है कि फरीदाबाद के रहने वाले भगत सिंह ने सूदखोरों से 70 हज़ार रुपए लिए थे और आरोपों के मुताबिक सूदखोर उसे टॉर्चर कर रहे थे.
परिजनों ने क्या कहा ? :मृतक के परिजनों के मुताबिक फरीदाबाद के मंझावली में रहने वाला 52 वर्षीय भगत सिंह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था. करीब डेढ़ साल पहले पैसों की जरूरत पड़ने पर उन्होंने वल्लभगढ़ के तीन लोगों से संपर्क साधा जो सूदखोरी का काम करते थे. इसके बाद भगत सिंह ने उनसे 70 हजार रुपए का लोन लिया. परिजनों का दावा है कि उन्होंने लोन ली गई रकम भी चुका दी थी लेकिन इसके बावजूद सूदखोर उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे और धमकी दे रहे थे. धमकी के डर से भगत सिंह ने अपनी नौकरी पर जाना भी छोड़ दिया और वो काफी ज्यादा परेशान हो गया है.