फरीदाबाद: औद्योगिक जिला फरीदाबाद में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार दोपहर तक फरीदाबाद में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं. एक कोरोना व्यक्ति की मौत भी हुई है. इसके साथ ही फरीदाबाद में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 885 हो गया है. नए मामले कहां से आए हैं उसकी स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि नहीं की है.
30 नए मामले आए सामने
बता दें कि फरीदाबाद में कोरोना के मामले अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. प्रशासन के द्वारा डेढ़ सौ के लगभग कंटेनमेंट जॉन बनाने के बाद भी मामलों में कमी नहीं आ रही है और सबसे ज्यादा मामले उन स्थानों से सामने आ रहे हैं. जिनको कंटेनमेंट जोन में शामिल किया हुआ है.
लगातार आ रहे हैं मामले
स्वास्थ्य विभाग ने सभी नए कोरोना संक्रमितों को अस्पताल भिजवा दिया है और संपर्क में आए लोगों की जांच में जुट गई है. गौरतलब है कि बुधवार को भी फरीदाबाद में कोरोना के 55 मामले सामने आए थे और तीन लोगों की मौत भी हुई थी.
संक्रमण बढ़ने के ये हैं कारण