हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद नगर निगम के जर्जर ऑडिटोरियम में चल रहे हैं 4 दफ्तर, 2018 में कंडम घोषित हो चुकी बिल्डिंग - Faridabad latest news

फरीदाबाद नगर निगम के कर्मचारी जर्जर ऑडिटोरियम (Faridabad Municipal Corporation old auditorium) बिल्डिंग में काम करने को मजबूर हैं. इस बिल्डिंग को 2018 में कंडम घोषित किया था, इसके बावजूद यहां निगम के कई दफ्तर चल रहे हैं. इनके कर्मचारी खौफ के साये में काम करने को मजबूर हैं.

Faridabad Municipal Corporation old auditorium
फरीदाबाद नगर निगम के जर्जर ऑडिटोरियम में चल रहे हैं 4 दफ्तर

By

Published : Mar 28, 2023, 3:31 PM IST

2018 में कंडम घोषित ऑडिटोरियम बिल्डिंग में काम करने को मजबूर हैं कर्मचारी.

फरीदाबाद: नगर निगम फरीदाबाद का ऑडिटोरियम पूरी तरह से जर्जर हालत में है, लगभग 39 साल पहले बने इस ऑडिटोरियम को 2018 में ही कंडम घोषित किया जा चुका है. ऑडिटोरियम की जर्जर स्थिति देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा कि यह बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है. क्योंकि बिल्डिंग में जगह-जगह से प्लास्टर उखड़ गया है और छत में लगे लोहे के सरिए जंग से कमजोर हो गए हैं. ऑडिटोरियम के अंदर का हिस्सा पूरी तरह से जर्जर हो गया है तो वहीं बाहर से भी बिल्डिंग में दरारें आ गई हैं और यही वजह है कि बिल्डिंग को 2018 में कंडम घोषित किया गया था.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कंडम घोषित इस बिल्डिंग में अभी भी नगर निगम के कर्मचारी बैठते हैं, वहीं ऑडिटोरियम में नगर निगम का सेनेटरी डिपार्टमेंट और व्हीकल डिपार्टमेंट है. यहां कर्मचारियों को जर्जर ऑडिटोरियम में बैठकर काम करने को मजबूर होना पड़ रहा है. इनके अलावा स्वच्छ भारत मिशन का भी दफ्तर भी इसी ऑडिटोरियम में है. लगभग 3 से 4 डिपार्टमेंट का कार्य इसी जर्जर हुए ऑडिटोरियम में चल रहे हैं.

फरीदाबाद नगर निगम के ऑडिटोरियम की जर्जर स्थिति

​​पढ़ें :भिवानी में दो दिवसीय एथलेटिक्स कार्यक्रम में पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने छात्रों से की बातचीत

इन डिपार्टमेंट में करीब 10 कर्मचारी काम करते हैं, जिन्हें हर वक्त अपनी जान का खतरा बना रहता है. हाल ही में आए भूकंप के झटके में यह बिल्डिंग कब गिर जाए, किसी को नहीं पता लेकिन डर के साए में कर्मचारी काम करने को मजबूर हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में सफाई दरोगा रविंद्र ने बताया यह बिल्डिंग कंडम घोषित हो चुकी है. कर्मचारियों के पास बैठने की जगह नहीं है. इसलिए कर्मचारी यहां बैठकर काम करते हैं.

वहीं व्हीकल डिपार्टमेंट में कार्यरत ड्राइवर नरेंद्र बताते हैं कि 3-4 डिपार्टमेंट इस बिल्डिंग में मौजूद है, हमारी नई बिल्डिंग बन रही है. यहां के विभागों को जल्द ही उसमें शिफ्ट कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां काम करने के दौरान हादसे का अंदेशा तो हमेशा ही बना ही रहता है. लेकिन क्या करें कहीं ओर बैठने की जगह नहीं है तो हम इस बिल्डिंग में बैठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम तो छोटे कर्मचारी हैं अधिकारी को इस बारे में कैसे बताएं.

​​पढ़ें :एक अप्रैल से देना होगा बढ़ा हुआ टोल टैक्स, टोल विभाग की ओर से नई रेट लिस्ट जारी

हालांकि सभी अधिकारियों को इस बिल्डिंग के कंडम घोषित होने की जानकारी है. आपको बता दें कि इस बिल्डिंग में तीन-चार डिपार्टमेंट के कर्मचारी काम कर रहे हैं. वहीं नगर निगम फरीदाबाद की पुरानी फाइलें भी इसी बिल्डिंग में रखी गई है. गौरतलब है कि 2018 से पहले इस बिल्डिंग में नगर निगम के कई दफ्तर थे. इस ऑडिटोरियम में पहले कई कार्यक्रम हो चुके हैं लेकिन कंडम घोषित होने के बाद कार्यक्रम पर तो रोक लगा दी गई लेकिन तीन-चार डिपार्टमेंट अभी भी इस जर्जर हुई इमारत में चल रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि यदि कोई बड़ा हादसा होता है और किसी भी कर्मचारी के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details