फरीदाबाद:मास्टर प्लान 2031 को सिरे चढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए नगर निगम ने अपने क्षेत्र का दायरा बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है, निगम प्रसासन ने सीमा क्षेत्र बढ़ाने के लिए 26 गांवों को चिन्हित कर अन्य विभागों से रिपोर्ट मांगी है.
निगम कमिश्नर ने 7 विभागों को पत्र भेजकर विभिन्न विषयों पर जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है, ताकि शहर के सुनियोजित विकास को लेकर सरकार की मंशा को आगे बढ़ाया जा सके. माना जा रहा है कि निगम क्षेत्र में इन गांवों के शामिल होने के बाद वार्डों की संख्या बढ़ सकती है.
वर्तमान में निगम सीमाक्षेत्र में कुल 40 वार्ड हैं. विभागों की रिपोर्ट आने के बाद डिवीजनल कमिश्नर की अध्यक्षता में गठित कमेटी इसका प्रारूप तैयार कर निगम सदन से पास कराएगी और सरकार को भेजा जाएगा. राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद निगम सीमाक्षेत्र का विस्तार हो जाएगा. निगम अधिकारियों का कहना है कि सीमा विस्तार होने के बाद गांवों का शहरों की तरह सुनियोजित तरीके से विकास संभव होगा और नगरनिगम की आमदनी में बढ़ोतरी होगी.