फरीदाबाद: निगम अधिकारियों की जुबान पर लगाम नहीं लग पा रहा है. कभी कोई अधिकारी आम जतना से अमर्यादित भाषा में बात करता है तो कभी मेयर से बदसलूकी की जाती है. अब निगम अधिकारी अपने कर्मचारियों को ही जूते से मारने की धमकी देने लगे हैं.
इस बात से नाराज निगम कर्मचारियों ने चार घंटे तक कामकाज ठप कर विरोध प्रर्दशन किया और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कही. ऐसा ना करने पर पांच मार्च को कामकाज बंद करने की चेतावनी दी है.
म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन इंप्लाइज फेडरेशन के प्रधान रमेश जागलान का कहना है कि मंगलवार शाम को एडिशनल कमिश्नर इंद्रजीत कुल्हेरिया ने अपने दफ्तर में टेक्सेसन ब्रांच के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी. बैठक में जेडटीओ अनिल रखेजा, विनोद गुलाटी, सहायक दशरथ, सुखविंदर हुड्डा, धर्मेंद्र, परमिंदर, अशोक ठाकुर, दीपक मौजूद थे. अनील रखेजा के अनुसार बैठक में ग्रेटर फरीदाबाद के 24 गांव निगम में शामिल होने के बाद उनकी प्रॉपर्टी आईडी बनाने पर बात चल रही थी.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर के पोस्टर पर उतारा गुस्सा, खंभों पर चढ़कर फाडे पोस्टर
कर्मचारियों ने कहा कि मालिकों की प्रॉपर्टी आईडी तैयार करने के बाद उसे चंडीगढ़ भेज कर पोर्टल पर चढ़ा दिया जाएगा. लोग अपना सेल्फ असेसमेंट करके जितना टैक्स बनता है वह जमा करवा देंगे. कर्मचारियों का आरोप है कि एडिशनल कमिश्नर इसी बात से गुस्सा हो गए और कहा कि अगर किसी ने सेल्फ असेसमेंट करने का नाम लिया तो जूते मारकर घर छोड़कर आउंगा. इस बात से नाराज अधिकारी व कर्मचारी बैठक से बाहर निकल गए. बुधवार को चार घंटे कामकाज बंदकर विरोध प्रदर्सन किया और नारेबाजी की. अब कर्मचारियों ने सुक्रवार का पूरे दिन कामकाज बंद करने की चेतावनी दी है.