हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: सिर पर मॉनसून, बडे़-बड़े दावे कर नालों की सफाई करवाना भूल गया नगर निगम? - फरीदाबाद नगर निगम ताजा समाचार

सूबे में मॉनसून दस्तक दे चुका है, लेकिन फरीदाबाद नगर निगम ने अभी तक नालों की सफाई नहीं करवाई है. नालों में गंदा पानी और अनावश्यक खरपतवार खड़ा है. अगर जिले में भारी बारिश होती है तो सारा गंदा पानी शहर की सड़कों पर दिखेगा.

Faridabad Municipal Corporation did not get the drains cleaned
Faridabad Municipal Corporation did not get the drains cleaned

By

Published : Jul 17, 2020, 2:10 PM IST

फदीदाबाद: हरियाणा में मॉनसून दस्तक दे चुका है. जिला प्रशासन ने नालों, सीवर की साफ सफाई और पानी निकासी के बड़े-बड़े दावे तो कर दिए, लेकिन जब ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने दावों हकीकत जानना चाही तो तस्वीरें चौंकाने वाली मिली. दरअसल फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने शहर के नालों की सफाई तक नहीं करवाई है.

बडे़-बड़े दावे कर नालों की सफाई करवाना भूल गया नगर निगम?

फरीदाबाद में नालों में गंदा पानी और अनावश्यक खरपतवार खड़ा हुआ है. अगर जिले में भारी बारिश होती है तो सारा गंदा पानी शहर की सड़कों पर दिखेगा. जिले में करीब 24 ऐसे नाले हैं जो बरसात के पानी को आगरा नहर तक पहुंचाते हैं, लेकिन आगरा नहर तक पहुंचाने के लिए इन नालों की साफ सफाई होनी जरूरी है. ताकि इन नालों में बरसात का पानी आसानी से बह सके.

ये भी पढ़ें- पूर्व एसएचओ जसविंदर कौर के खिलाफ सीबीआई कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती अरेस्ट वारंट

सूबे में मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन नालों की सफाई नाम मात्र भी नहीं कराई गई है. हालांकि नगर निगम प्रशासन कागजों में सफाई की बात जरूर कह रहा है, लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी कैमरे पर आने के लिए तैयार नहीं है. इन नालों की सफाई ना होने के कारण बरसात का पानी नालों से ओवरफ्लो होकर कॉलोनियों के रास्तों और सड़कों पर बहने लगता है. इस गंदे पानी से जहां लोगों को आने जाने में परेशानियां होती हैं. वहीं इससे बीमारियों के पनपने का खतरा भी रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details