हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृष्णपाल गुर्जर का रिपोर्ट कार्ड: MP फंड भी नहीं हो रहा पूरा खर्च, लोग बोले- सिर्फ सरकार का हुआ विकास - faridabad news

दिल्ली से सटे फरीदाबाद जिले में लोग सांसद कृष्णपाल गुर्जर के काम से खुश नहीं हैं. लोगों का कहना है कि सांसद महोदय ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं करवाए हैं. अगर विकास हुआ है तो वो सिर्फ और सिर्फ सरकार. उधर, सांसद महोदय का कहना है कि सरकार सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास के नारे के साथ काम कर रही है. इसी को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ग्राउंड जीरो पर गई और जमीनी हकीकत आपके सामने लाई.

Faridabad MP KrishanPal Gurjar
Faridabad MP KrishanPal Gurjar

By

Published : Jun 24, 2021, 2:38 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद जिले को औद्योगिक नगरी के नाम से भी जाना जाता है. इस शहर में लाखों लोग दूसरे राज्यों से आकर काम-धंधा कर रहे हैं. सरकार भी शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का दावा कर रही है, लेकिन ज़मीनी हकीकत इसके बिल्कुल उलट है. फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 2014 से लेकर अभी तक 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि अलग-अलग विकास कार्यों पर खर्च की जा चुकी है, लेकिन फरीदाबाद वासी सरकार के काम से खुश नहीं हैं. लोगों का यही कहना है कि नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ जेब भरने का काम किया है.

क्या सांसद निधि का हुआ पूरा इस्तेमाल?

चलिए आपको ये बताते हैं कि अभी के मौजूदा सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने अपने लोकसभा क्षेत्र में कितने विकास कार्य करवाए हैं और उन्होंने सांसद निधि का पूरा इस्तेमाल किया है या नहीं? कृष्णपाल गुर्जर ने साल 2014 में फरीदाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अवतार भड़ाना को हराकर जीत दर्ज की. इसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनावों में भी कृष्णपाल गुर्जर विजयी बने. ऐसे में अब साल 2021 में उनके पहले और दूसरे कार्यकाल के 7 साल हो चुके हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि सांसद महोदय ने अभी तक एमएप फंड का पूरा इस्तेमाल ही नहीं किया है.

कृष्णपाल गुर्जर का रिपोर्ट कार्ड: MP फंड भी नहीं हो रहा पूरा खर्च, लोग बोले- सिर्फ सरकार का हुआ विकास

35 करोड़ में सिर्फ 25 करोड़ हुए खर्च

आंकड़ों के मुताबिक एक सांसद को हर साल सांसद निधि के रूप में पांच करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च करने के लिए दिए जाते हैं. इस हिसाब से फरीदाबाद क्षेत्र में बीते 7 सालों में 35 करोड़ रुपये खर्च होने चाहिए थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सांसद महोदय सात सालों में सिर्फ 345 विकास कार्यों पर 25 करोड़ रुपये की राशि ही खर्च सके. हालांकि जब इस बारे में सांसद कृष्णपाल गुर्जर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि तेजी से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. जिले में बीते सात सालों में भरपूर विकास हुआ है और आने वाले समय में होगा.

फरीदाबाद में गंदगी का अंबार.

फरीदाबाद में मूलभूत सुविधाओं की कमी

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी है. फरीदाबाद निवासी बताते हैं कि आज भी हर साल गर्मियों में पीने के पानी की समस्या खड़ी हो जाती है. इसी के साथ सड़कों का निर्माण भी घटिया सामग्री से किया जाता है. बारिश के समय सड़कें तालाब बन जाती हैं और नालों की सफाई समय पर नहीं होती. हालात इतने बदतर हैं कि कई इलाकों में घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो चला है.

फरीदाबाद में टैंकर से पानी लेने के लिए लाइन में लगे लोग.

ये भी पढे़ं-जमीन माफिया ने कानून ताक पर रखकर ऐसे बसा दिया एक अवैध गांव

ईटीवी भारत की इस ग्राउंड रिपोर्ट से एक बात तो साफ हो गई है कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है. विकास कार्य हो तो रहे हैं, लेकिन सिर्फ कागज़ों में. ना तो कृष्णपाल गुर्जर ने सांसद निधि से पूरी राशि खर्च की है और जो खर्च की भी है उससे भी लोग संतुष्ट नहीं हैं. ऐेसे में सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठने लाज़मी हैं.

ये भी पढे़ं-भूमाफिया-प्रशासन की मिलीभगत से बसते गए लोग, होती रही वसूली! फरीदाबाद के उजड़ते आशियानों की ये है कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details