फरीदाबाद: महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले 10 महीने से फरार चल रहे आरोपी को फरीदाबाद महिला थाना एनआईटी की टीम ने बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है. महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर माया और उनकी टीम ने दुष्कर्म के मुकदमे में 10 महीने से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
क्या है पूरा मामला?: इस मामले में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सचिन उर्फ लक्की है जो उत्तर प्रदेश के कोसीकलां गांव का रहने वाला है. आरोपी की उम्र करीब 25 वर्ष है और नशे का आदी है. अप्रैल 2022 में महिला थाना एनआईटी में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी ने एक 28 वर्षीय महिला के साथ कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.
शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश के लिए उसके ठिकानों पर रेड डाल रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए बार-बार जगह बदल कर रह रहा था. वहीं, पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए गुप्त सूत्रों व तकनीकी सूचना के आधार पर आरोपी को गुरुवार को बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी वर्ष 2021 से महिला को जानता था और उसने पहले महिला के साथ अवैध संबंध बनाए और उसके बाद उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
वहीं, जब पीड़ित महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी उसके साथ गाली गलौज करने लगा और उसके साथ मारपीट भी की. तंग आकर महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को की जिसके बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:Rape Case in Faridabad: नाना के छोटे भाई ने 12 वर्षीय मासूम के साथ किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुलासा