फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के आदेशानुसार महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर माया और दुर्गा शक्ति की टीम ने महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले 3 मनचलों को काबू किया है. पूछताछ करने पर पता चला कि मनचले युवक छात्र हैं, जो आने-जाने वाली छात्राओं और महिलाओं पर भद्दे कमेंट पास करते हैं. (Faridabad Mahila police)
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि काबू किए गए मनचलों में राहुल कॉलोनी में रहने वाले राहुल और विशाल और पर्वतीय कॉलोनी में रहने वाले दीपक को काबू किया गया है. महिला सुरक्षा में ऐसे मनचलों को काबू करने के लिए महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में मौजूद रहते हैं. इसी प्रकार महिला थाना एनआईटी और दुर्गा शक्ति की टीम ने एनआईटी पांच नंबर कन्या विद्यालय के सामने से 3 मनचलों को काबू किया.
छेड़छाड़ करने वाले युवकों के परिजनों को थाने बुलाया गया और उनकी काउंसलिंग की गई और उन्हें चेतावनी दी गई कि यदि अगली बार वह ऐसी हरकत करते पाए गए तो उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसमें उन्हें जेल तक जाना पड़ सकता है. उसके पश्चात महिला थाना प्रभारी माया ने स्कूल की छात्राओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया.