हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबादः लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, सड़कों पर निकलने से नहीं माने लोग

कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद में लॉकडाउन की घोषणा की है. लेकिन इसके बावजूद लोग सड़कों पर निकले से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते पुलिसकर्मियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Faridabad
Faridabad

By

Published : Mar 23, 2020, 2:18 PM IST

फरीदाबादः कोरोना वायरस के चलते हरियाणा सरकार के आदेश पर फरीदाबाद लॉकडाउन किया गया है. लेकिन लॉक डाउन के बाद भी लोग सड़कों पर निकल रहे हैं, जिसके चलते पुलिस को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

कोरोना के कहर के चलते लॉकडाउन हुआ फरीदाबाद

कोरोना वायरस से लड़ाई की जंग में जनता कर्फ्यू के बाद अब फरीदाबाद में लॉकडाउन कर दिया गया है. लेकिन लॉकडाउन करने के बाद लोग घरों से निकलकर बाहर सड़क पर आ रहे हैं, जिसके चलते पुलिस को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिसकर्मी लोगों को वापस घरों में जाने के लिए कह रहे हैं और रोड पर आने वाली गाड़ियों को वापस उनके घर पर भेजा जा रहा है.

फरीदाबादः लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, सड़कों पर निकलने से नहीं माने लोग

पुलिस और वाहन चालक के बीच हुई बहस

हालात यह हैं कि कई बार गाड़ी चालक और पुलिस के बीच जमकर झड़प तक देखने को मिल रही है. ऐसे में पुलिस कर्मचारियों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि वह किस तरह से व्यवस्था को बनाकर रखते हैं, क्योंकि कोरोनावायरस के चलते हरियाणा के कई जिलों में लॉकडाउन किया गया है.

लॉकडाउन में सड़क पर निकलना बाहर घूमना फिरना कानूनन जुर्म है, लेकिन फरीदाबाद में लोग फिर भी सड़क पर निकल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः-डिप्टी CM दुष्यंत चौटाल ने अपनी एक महीने की सैलरी कोरोना पीड़ितों के लिए दान की

ABOUT THE AUTHOR

...view details