फरीदाबाद: प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने सूरजकुंड मेले में अपने सुरों का जलवा बिखेरा. मालिनी अवस्थी के गाए गीतों पर दर्शक थिरकने लगे. सूरजकुंड स्थित मुख्य चौपाल पर हर शाम अलग-अलग कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं. इसी कड़ी में सूरजकुंड मेला 2023 में रविवार को मालिनी अवस्थी ने भी यहां अपनी प्रस्तुति दी थी. जब मालिनी अवस्थी स्टेज पर आईं, तो दर्शकों ने उनका तालियों से स्वागत किया. जब मालिनी ने 'रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे' गाने का आगाज किया, दर्शक झूम उठे. मालिनी अवस्थी ने भी स्टेज से उतर कर जनता के बीच उनका अभिवादन स्वीकार किया.
सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला फरीदाबाद में दर्शकों ने मालिनी अवस्थी के गानों पर जमकर एंजॉय किया. मालिनी अवस्थी भी अपने गानों के माध्यम से पूरे रंग में दिखाई दीं. उन्होंने लोक गीतों के माध्यम से ऐसा समां बांधा की दर्शक झूम उठे. लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि वह सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला में तीन चार साल बाद आई हैं. वह यहां पर जमकर खरीदारी भी करती हैं, सूरजकुंड मेला मुझे अपने घर की तरह लगता है.
पढ़ें:हरियाणा आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 14 फरवरी को करनाल में प्रस्तावित कार्यक्रम