हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में छात्र की हत्या मामला: हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार - फरीदाबाद के सेक्टर 58 में छात्र की हत्या

फरीदाबाद के भनकपुर गांव में हुई छात्र विपिन की हत्या के मामले में (Student murder case in Faridabad) क्राइम ब्रांच ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस अब सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में मुख्य आरोपी सचिन पुलिस रिमांड पर है.

Murder accused arrested in Faridabad Student murder case
फरीदाबाद में छात्र की हत्या मामला: हत्याकांड में शामिल 2 और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 13, 2023, 6:43 PM IST

फरीदाबाद:फरीदाबाद छात्र हत्याकांड मामले में क्राइम ब्रांच ने हत्या में शामिल 2 अन्य आरोपियों को भी धर दबोचा. पुलिस अब इस मामले में सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. क्राइम ब्रांच डीएलएफ फरीदाबाद प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने मुख्य आरोपी सचिन और उसके 4 अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी सचिन अभी पुलिस रिमांड पर चल रहा है. आरोपियों ने छात्र विपिन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. इसके बाद से वे फरार चल रहे थे.

फरीदाबाद पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देश पर डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के मार्गदर्शन में पु​लिस ने आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस ने सचिन उर्फ सत्तन उर्फ सुच्चा, उमेश, शिवा और रवि को गिरफ्तार किया है. फरीदाबाद के सेक्टर-58 में छात्र की हत्या के केस में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी सचिन उर्फ सत्तन उर्फ सुच्चा फरीदाबाद के गांव प्याला का रहने वाला है.

पढ़ें:फरीदाबाद में छात्र की हत्या मामला: स्कूल का पूर्व छात्र हत्या के आरोप में गिरफ्तार

आरोपी शिवा और उमेश प्याला गांव और रवि सागरपुर गांव का रहने वाला है. सभी आरोपियों की उम्र 19 से 20 वर्ष है. आरोपी शिवा भारत गैस एजेंसी में काम करता है. वहीं, उमेश मजदूरी और रवि खेती बाड़ी का काम करता है. तीनों आरोपी मुख्य आरोपी सचिन के दोस्त हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने 11 फरवरी को मुख्य आरोपी सचिन को गिरफ्तार किया था. जिसे आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

पढ़ें:फरीदाबाद में 11वीं के छात्र की हत्या, स्कूल से घर आ रहे विपिन को चाकू से गोदा, सीसीटीवी में भागते दिखे आरोपी

आरोपी सचिन ने 7 फरवरी को अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर विपिन की हत्या कर दी थी. पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर सेक्टर 58 थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की 9 टीमें लगाई गई थी.

पढ़ें:11वीं क्लास के छात्र की हत्या का मामला, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन

डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के मार्गदर्शन में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. क्राइम ब्रांच की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए मामले में शामिल सभी आरोपियों को काबू कर लिया है. आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. काबू किए गए दोनों आरोपियों से पूछता जा रही है, पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details