फरीदाबाद:फरीदाबाद सूरजकुंड मेला 2023 में उज्जैन से आईं 72 वर्षीय हस्तशिल्पकार इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां आने वाले पर्यटक इनके इनोवेशन और आइडिया की तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, यह मेले में अपनी खजूर पत्ता कला प्रदर्शित कर रही हैं. इन्होंने खजूर की झाड़ू की बिक्री कम होने पर खजूर से कई नए प्रोडक्ट बनाएं हैं, जो मेले में बहुत पसंद किए जा रहे हैं. 72 वर्ष की उम्र में भी यह हस्तशिल्पकार सक्रिय हैं और अपनी मेहनत और लगन से बनाएं प्रोडक्ट पहली बार सूरजकुंड मेले में लेकर आईं हैं. वे पर्यटकों की प्रतिक्रिया और सराहना से काफी खुश हैं और अब हर वर्ष इस मेले में आना चाहती हैं.
फरीदाबाद सूरजकुंड मेले में उज्जैन से आई 72 वर्षीय हस्तशिल्पकार शारदा बाई वर्मा की खजूर पत्ता कला को काफी सराहा जा रहा है. शारदा बाई 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में पहली बार आईं हैं. उनकी यह अनोखी कला लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. उन्होंने कानों के कुंडल, पूजा घर की सफाई के लिए झाड़ू, घरों को सजाने के लिए गुलदस्ते, आदि सभी चीजों को अपने हाथों से खजूर के पत्तों से बनाया है.
पढ़ें:सूरजकुंड मेला 2023: ना सोना, ना चांदी, खूबसूरत महिलाओं की नई डिमांड बनी धान की ज्वेलरी