फरीदाबाद: मंगलवार को फरीदाबाद जिले में 174 नए कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1579 हो गया है. इसी के साथ अब फरीदाबाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1154 हो गई है. बता दें कि, फरीदाबाद जिले में कोरोना वायरस के कारण अभी तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 5 लोगों ने मंगलवार को दम तोड़ दिया.
उप सिविल सर्जन डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 17,480 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 7,292 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. बचे 10,155 लोग अंडर सर्विलांस हैं. कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 15,900 होम आइसोलेशन पर हैं.
1579 रिपोर्ट मिली पॉजिटिव, 637 पेंडिंग