फरीदाबाद: सरकार ने जब से अनलॉक में छूट दी है, तब से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज अच्छी संख्या में ठीक भी हो रही हैं. प्रदेश में सोमवार को 780 मरीज ठीक हुए हैं जिनमें से 412 अकेले फरीदाबाद में ठीक हुए हैं.
गुरुग्राम के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज फरीदाबाद में हैं. फरीदाबाद में अब तक 9 हजार 172 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें 170 मरीज सोमवार को मिले हैं. जबकि 9 हजार 302 मरीज गुरुग्राम में हैं. फरीदाबाद में रिकवरी दर भी अच्छी है.
रिकवरी दर 88 प्रतिशत पार
फरीदाबाद में अब तक 9 हजार 172 मरीजों में से 8 हजार 106 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके साथ ही जिले में रिकवरी रेट 88.38 प्रतिशत हो गया है. जिले में इस समय 932 एक्टिव मरीज हैं. वहीं प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत फरीदाबाद में हुई है.