चंडीगढ़: दिनभर मेहनत कर दो वक्त की रोजी रोटी का जुगाड़ करने वाले कामगार देश का निर्माण करते हैं. इन मजदूरों को कुछ चाहिए तो बस सुरक्षा और काम की गारंटी, लेकिन इस वर्ग की हमेशा से शिकायत रही है कि उन्हें अनदेखा किया गया है. चुनावी माहौल में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम इन 'देश निर्माताओं' से बात चीत की और जाना कि इस बार उनका क्या मूड है.
Loksabha 2019: कौन जीतेगा फरीदाबाद के मजदूरों का भरोसा ? देखिए 'हरियाणा बोल्या'
हमारी टीम चौक पर मजदूरों से मिलने पहुंची तो काम की राह जोह रहे मजदूरों ने भी खुल कर बात चीत की. नेताओं की अनदेखी इन मजदूरों के गुस्से में साफ झलक रही थी. ये लोग बस दो वक्त की रोटी की गारंटी चाहते हैं. इन मजदूरों कई बड़े मुद्दों को उठाया.
लोकसभा चुनाव के दौरान देखिए फरीदाबाद के मजदूरों का मिजाज
जब हमारी टीम चौक पर मजदूरों से मिलने पहुंची तो काम की राह जोह रहे मजदूरों ने भी खुल कर बात चीत की. नेताओं की अनदेखी इन मजदूरों के गुस्से में साफ झलक रही थी. ये लोग बस दो वक्त की रोटी की गारंटी चाहते हैं. इन मजदूरों कई बड़े मुद्दों को उठाया. इस वीडियो में देखिए ETV के साथ 'देश निर्माताओं' की खास बातचीत....