फरीदाबाद: खोरी गांव में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाने को लेकर डीसीपी एनआईटी डॉ. अंशु सिंगला की अध्यक्षता में शनिवार को एक बैठक हुई. इस मीटिंग में हरियाणा बॉर्डर से लगते दिल्ली पुलिस के अधिकारी, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी, एसीपी, एसएचओ मौजूद थे. इस दौरान फरीदाबाद पुलिस के डीसीपी ट्रैफिक और सभी एसीपी को अतिक्रमण हटाने के दौरान संभावित उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
गौरतलब है कि खोरी गावं में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किए हुए हैं. आदेश की पालना में एमसीएफ द्वारा इस इलाके से अतिक्रमण को हटाए जाना सुनिश्चित है. फरीदाबाद पुलिस द्वारा तोड़फोड़ दस्ते को कार्रवाई के दौरान आवश्यक सुरक्षा बल मुहैया कराया जाएगा ताकि तोड़फोड़ के दौरान दिल्ली पुलिस भी फरीदाबाद पुलिस के साथ टीम की तरह काम करे.
ये भी पढ़ें:खोरी गांव में हुई तोड़फोड़ पर गर्माई सियासत, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप