फरीदाबाद: हरियाणा और दिल्ली की सीमा पर बसे होने की वजह से खोरी गांव (faridabad khori village) को खाली कराना हरियाणा सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नजर नहीं आ रहा है. एक तरफ खोरी गांव के कुछ लोगों का कहना है कि वो दिल्ली के मूल निवानी हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर आम आदमी पार्टी की ओर से भी बयानबाजी तेज हो गई है.
दरअसल, खोरी गांव की तोड़फोड़ को लेकर राजनीतिक पार्टियां बीजेपी को आड़े हाथों ले रही हैं. आम आदमी पार्टी फरीदाबाद के खोरी गांव में तोड़फोड़ से पहले लोगों के पुर्नवास की मांग कर रही है. इसी मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही आप राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता (aap rajya sabha mp sushil gupta) को हिरासत में ले लिया गया.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता बदरपुर बॉर्डर पहुंचे थे. जहां से हरियाणा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद सुशील गुप्ता को सेक्टर 31 के थाने ले जाया गया. कई घंटे तक थाने में रखे जाने के बाद सुशील गुप्ता को दिल्ली ले जाकर छोड़ दिया गया, जबकि उनके साथ आए अन्य स्थानीय नेताओं को भी फरीदाबाद में छोड़ दिया गया.
AAP कर रही लोगों के पुनर्वास की मांग
इससे पहले बीते शुक्रवार को भी आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता (Sushil Gupta) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेशों की पालना जरूर होनी चाहिए, लेकिन हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का बहाना लेकर गरीबों की जिंदगी उजाड़ने में लगी है. सुशील गुप्ता ने कहा था कि सरकार को पुनर्वास की योजना बनानी चाहिए.
'हम तो दिल्ली के हैं, हमारे घर क्यों तोड़े जा रहे?'
यही नहीं खोरी गांव में ही रहने वाले कुछ लोगों ने नेताओं और प्रशासन पर दिल्ली और हरियाणा सीमा (Khori Village Delhi Border Dispute) में हेरफेर करने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि कुछ महीने पहले जो सीमा प्रारंभ का बोर्ड लगा था उसे दिल्ली की ओर बढ़ा कर ओर आगे लगा दिया गया, जबकी पहले सीमा बोर्ड और घेराबंद कॉलोनी के अंदर की तरफ थी. लोगों का कहना है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के विजयी उम्मीदवार सहीराम पहलवान को वोट दिए. अब जीतने के बाद उनकी सुध लेने नहीं आ रहे.