फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. पहले कार चालक ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मारी और उसके बाद मौके से भागने के लिए आरोपी ने कार को बैक किया, जिससे युवक कुचल गए. इस दुर्घटना में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह दर्दनाक वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फरीदाबाद में कार की टक्कर से युवक की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं, आरोपी की कार को जब्त कर लिया है.
जानकारी के अनुसार दोनों युवक 14 जनवरी की रात को घर लौट रहे थे, इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसके चलते एक युवक कार के आगे तो दूसरा उछल कर कार के पीछे जा गिरा. दुर्घटना के बाद कार चालक ने मौके से भागने की कोशिश की, जिसके लिए उसने कार को बैक किया और सड़क पर पड़े युवक को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया.
पढ़ें:Rape Case in Faridabad: फरीदाबाद में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार