हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में बाढ़ प्रभावित इलाकों में बढ़ रहा चर्म रोग, स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप लगाकर कर रही इलाज - बाढ़ प्रभावित लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं

फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों का इलाज कर रही है. विभाग के मुताबिक रविवार को 74 लोगों में विभिन्न तरह की बीमारियां पाई गई. जिसमें सबसे ज्यादा त्वचा की बीमारी थी.

faridabad flood update
faridabad flood update

By

Published : Jul 18, 2023, 9:20 AM IST

फरीदाबाद में बाढ़ प्रभावित इलाकों में बढ़ रहा चर्म रोग

फरीदाबाद के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों में त्वचा रोग, खांसी, जुकाम, बुखार की शिकायतें सामने आ रही हैं. जिसको देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों का इलाज कर रही है. विभाग के मुताबिक रविवार को 74 लोगों में विभिन्न तरह की बीमारियां पाई गई. जिसमें सबसे ज्यादा त्वचा की बीमारी थी.

ये भी पढ़ें- Flood in Haryana: हरियाणा में बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, इन 7 जिलों में अभी भी हालात खराब, राहत के लिए लगाये गये 45 शिविर

उसके अलावा बुखार, खांसी, जुकाम की शिकायत सबसे ज्यादा आ रही हैं. यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग हर उन इलाकों में कैंप लगा रहा है. जहां बाढ़ आई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक-एक मरीज की जांच की जा रही है. मौके पर ही उनको दवाइयां भी दी जा रही हैं. जिस मरीज की हालत ज्यादा खराब होती है. उसको अस्पताल में भी एडमिट करवाया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की बीमारी को फैलने से रोका जा सके.

ईटीवी भारत से बातचीत में डॉक्टर शिरू बाला ने बताया ज्यादातर स्किन से संबंधित यानी चर्म रोग के मामले सामने आ रहे हैं. उसके अलावा खांसी जुकाम और बुखार के भी मरीज सामने आ रहे हैं. रोज हम ज्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज कर रहे हैं और उन्हें हम दवाइयां भी दे रहे हैं, हालांकि बाढ़ के बाद मौसम में बदलाव की वजह से भी कई बीमारियां हो रही हैं. जिसका इलाज हम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-करनाल के दर्जनों गांवों का रास्ता बंद, गांवों में घुसा यमुना नदी का पानी

वहीं इलाज कराने आए गौरव ने बताया कि लगातार डॉक्टर की टीम हमारे यहां आ रही है और हम लोगों को जो भी बीमारी है, उसकी दवाइयां हमें मिल रही हैं. ज्यादातर लोगों को खुजली की बीमारी है. गौरतलब है कि फरीदाबाद के 32 गांव बाढ़ की चपेट में आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो उनके पास पर्याप्त संसाधन हैं और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए वो तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details