बल्लभगढ़: स्कूलों में आने के लिए छात्र-छात्राओं को कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट लानी पड़ रही है. बिना रिपोर्ट के स्कूल में छात्र छात्राओं को आने नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते अस्पताल में जाकर छात्र-छात्राएं अपना कोरोना वायरस का टेस्ट करा रहे हैं, लेकिन अस्पताल में छात्र-छात्राओं को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. छात्राओं की परेशानी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों के अंदर जाकर ही इस वायरस की जांच का करने का फैसला लिया है.
अब बल्लभगढ़ में स्कूलों के अंदर ही स्वास्थ्य विभाग जांच कैंप लगा रहा है. मंगलवार को बल्लभगढ़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक गर्ल्स में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना वायरस जांच कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें करीब दो हजार छात्राओं के सैंपल लिए गए.