हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद कोविड अस्पताल में स्टाफ का टोटा, विभाग ने सरकार से मांगे कर्मचारी - haryana latest news

तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए बनाए गए फरीदाबाद कोविड अस्पताल (faridabad covid hospital) में स्टाफ आज तक नहीं नियुक्त हुआ. फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से 219 स्वास्थ्य कर्मियों की मांग की है.

Fairdabd Health Deapatment
स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य मंत्रालय हरियाणा सरकार से जल्द से जल्द स्टाफ मुहैया कराने की मांग की है

By

Published : Dec 13, 2021, 1:02 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 2:51 PM IST

फरीदाबाद: जिले में संभावित कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए अस्थायी तौर पर बनाया गया 102 बेड का अस्पताल पूरी तरह से तैयार हो चुका है. हालांकि अब इस नए अस्पताल को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. इस अस्पताल को चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त स्टाफ (Staff Shortage In faridabad covid hospital) नहीं है. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सिविल अस्पताल में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए अटल बिहारी वाजपेई कॉलेज से स्टाफ को मंगाया गया था. इस बार अस्थाई तौर पर बनाए गए अस्पताल के लिए फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य मंत्रालय हरियाणा सरकार से 219 स्वास्थ्य कर्मियों की मांग की है.

इसमें 20 विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांग की गई है और 20 एमबीबीएस डॉक्टर, 40 नर्सिंग स्टाफ व 16 तकनीकी अधिकारी मांगे गए हैं. इसके अलावा फार्मेसी अधिकारी रेडियोग्राफर, ईसीजी करने वाले, ईमटी, फिजियोथैरेपिस्ट, आहार व मनोरोग विशेषज्ञ, ऑक्सीजन प्लांट ऑपरेटर मांगे गए हैं. प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, जीडीए ,हाउसकीपिंग स्टाफ सुरक्षाकर्मी व साइट सुपरवाइजर की भी डिमांड भेजी गई है.

डिमांड अस्थाई तौर से बनाए गए अस्पताल के लिए की गई है. क्योंकि सिविल अस्पताल में 106 स्टाफ कर्मी मौजूद है जो अटल बिहारी वाजपेई कॉलेज से मंगा लिए गए थे. अब अस्थाई तौर पर बनाए गए नए अस्पताल के लिए अभी स्वास्थ्य विभाग के पास कोई नया स्टाफ नहीं है. अगर जल्द ही स्टाफ नहीं आया तो आगे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ के लिए राहत की खबर, ओमीक्रोन के पहले मरीज की रिपोर्ट आई नेगेटिव

यहां बनाए गए 102 बेड के अस्थायी हॉस्पिटल को सही तरीके से चलाने के लिए पूरे स्टाफ के होने की अति आवश्यकता है. लेकिन अभी अस्पताल के अंदर मौजूद स्टाफ से ही काम चलाया जा रहा है. जबकि अस्थाई तौर से बनाए गए अस्पताल में मरीजों का इलाज भी शुरू हो चुका है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य मंत्रालय हरियाणा सरकार से जल्द से जल्द स्टाफ मुहैया कराने की मांग की है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP


Last Updated : Dec 13, 2021, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details