फरीदाबाद:जिला फरीदाबाद में एक नव विवाहिता की आत्महत्या की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि नव विवाहिता ने अपने एनआईआर पति से तंग आकर ये फांसी लगाई है.
मृतिका के पिता के मुताबिक 15 मार्च को ही उनकी बेटी मेघा की शादी फरीदाबाद के सेक्टर-15 के रहने वाले अचल केसरिया के साथ हुई थी. उनके मुताबिक उसका पति अचल अमेरिका में रहता था और शादी के बाद उसने उनकी बेटी को USA में ही रखने के सब्जबाग सपने दिखाए थे, लेकिन डेढ़ महीने में ही उनकी बेटी का शोषण होने लगा.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: सरकारी स्कूल के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आत्महत्या की आशंका
मृतिका के पिता का आरोप है कि शादी के बाद पति-पत्नी हनीमून के लिए गए थे, लेकिन उसके पति के दिमाग में जो हैवानियत का खेल चल रहा था. उसने उनकी बेटी की अश्लील वीडियो बना ली और अमेरिका में कार और मकान खरीदने के नाम पर पैसों की डिमांड करने लगा. मृतका के पिता ने रो-रोकर मीडिया के सामने बताया कि उसका पति उनकी बेटी के साथ जबरन संबंध बनाता था और उनकी बेटी के मना करने पर वह उसे प्रताड़ित करता था. इन्हीं प्रताड़नाओं से परेशान होकर उनकी बेटी ने बीते कल शाम फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें:रादौर बस स्टैंड के बाथरूम में बंद मिले दो युवकों में से एक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
वहीं पुलिस के मुताबिक मृतका मेघा के पिता की शिकायत पर आरोपी पति, सास, ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्यवाही की जा रही है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.