फरीदाबाद: हरियाणा में नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद रियलिटी चेक में फरीदाबाद फेल नजर आया. रोड पर लोग रेड लाइट जंप करने, जेबरा क्रॉसिंग पार करने से लेकर बिना हेलमेट पहने रोड पर लोग निकलते दिखाई दिए. वहीं पुलिसकर्मी कई वाहन चालकों को हिदायत देते हुए दिखाई दिए.
फरीदाबाद: पहले दिन मोटर व्हीकल एक्ट का नहीं दिखा असर, लोगों ने भी जमकर तोड़ा कानून - ई चालान मशीन
फरीदाबाद में नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद रियलिटी चेक में फरीदाबाद फेल हुआ. लोग सड़कों पर कानून तोड़ते नजर आए. कुछ जगहों पर पुलिस ने वाहन चालकों को समझाने की तस्वीरें भी सामने आईं हैं.
सड़कों पर कानून तोड़ते नजर आए लोग
इस संबंध में एसएचओ ट्रैफिक ने बताया कि हरियाणा में नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद रियलिटी चेक में फरीदाबाद के लोग सड़कों पर कानून तोड़ते नजर आए.
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों के पास ई-चालान मशीन के अपडेट नहीं होने के चलते आज चालान नए नियमों के अनुसार नहीं काटे गए. केवल लोगों को जागरुक करने तक ही पुलिसकर्मी सीमित रहे.