हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणाः अस्पताल ने बैनर लगाकर लिखा माफ करें, कोई बेड खाली नहीं है - फरीदाबाद ईएसआई अस्पताल बेड नहीं

प्रदेश के बड़े शहरों में भी अस्पताल भरने लगे हैं, आलम ये है कि अस्पतालों को बैनर लगा कर बताना पड़ रहा है कि यहां बेड उपलब्ध नहीं है. फरीदाबाद ईएसआई प्रशासन की तरफ से बकायाद मेन गेट पर एक बैनर लगा दिया गया है. जिसपर आईसीयू और ऑक्सीजन बेड नहीं होने की सूचना दी गई है.

faridabad esi hospital given information
फरीदाबाद का ईएसआई अस्पताल में नहीं बचे बेड, बैनर लगाकर दी सूचना

By

Published : Apr 29, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 3:33 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना से पीड़ित ज्यादातर लोग होम आईसोलेशन में हैं, लेकिन दूसरी लहर में गंभीर मरीजों की सख्या तेजी से बढ़ी है, ऐसे में मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की तत्काल प्रभाव के जरूरत होती है, लेकिन अब प्रदेश के बड़े शहरों में भी अस्पताल भरने लगे हैं, आलम ये है कि अस्पतालों को बैनर लगा कर बताना पड़ रहा है कि यहां बेड उपलब्ध नहीं है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में कोरोना ड्यूटी करेंगे 1400 मेडिकल छात्र, यहां होगी तैनाती

उद्योगिक नगरी फरीदाबाद का एकमात्र 200 बेड का ईएसआई अस्पताल का भी यही हाल है. तेजी से बढ़ रहे मरीजों की संख्या की वजह से ईएसआई प्रशासन की तरफ से बकायाद मेन गेट पर एक बैनर लगा दिया गया है. जिसपर आईसीयू और ऑक्सीजन बेड नहीं होने की सूचना दी गई है.

फरीदाबाद में हुईं अब तक सबसे ज्यादा मौतें

बता दें कि फरीदाबाद जिला सबसे ज्यादा संक्रमित मामलों वाला जिला है. अबतक कुल 69,771 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. बुधवार को पिछले 24 घंट में फरीदाबाद में 1602 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बुधवार को 5 मरीजों की मौत के साथ फरीदाबाद प्रदेश में सबसे ज्यादा मौतों वाला जिला बन गया है.

ये पढ़ें-हरियाणा: दो घंटे इंतजार के बाद भी नहीं आई एंबुलेंस, पति की आंखों के सामने कोरोना संक्रमित पत्नी की मौत

Last Updated : Apr 29, 2021, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details