फरीदाबाद:हरियाणा में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना से पीड़ित ज्यादातर लोग होम आईसोलेशन में हैं, लेकिन दूसरी लहर में गंभीर मरीजों की सख्या तेजी से बढ़ी है, ऐसे में मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की तत्काल प्रभाव के जरूरत होती है, लेकिन अब प्रदेश के बड़े शहरों में भी अस्पताल भरने लगे हैं, आलम ये है कि अस्पतालों को बैनर लगा कर बताना पड़ रहा है कि यहां बेड उपलब्ध नहीं है.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में कोरोना ड्यूटी करेंगे 1400 मेडिकल छात्र, यहां होगी तैनाती
उद्योगिक नगरी फरीदाबाद का एकमात्र 200 बेड का ईएसआई अस्पताल का भी यही हाल है. तेजी से बढ़ रहे मरीजों की संख्या की वजह से ईएसआई प्रशासन की तरफ से बकायाद मेन गेट पर एक बैनर लगा दिया गया है. जिसपर आईसीयू और ऑक्सीजन बेड नहीं होने की सूचना दी गई है.