हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में रिश्वत लेते दो कर्मचारी गिरफ्तार, ढाई हजार की रिश्वत लेते दबोचा - Faridabad Municipal Corporation

फरीदाबाद विजिलेंस विभाग की टीम ने होमगार्ड कार्यालय में कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते (Faridabad employee arrested for taking bribe) गिरफ्तार किया है. आरोपी होमगार्ड से री-ज्वाइनिंग कराने की ऐवज में रिश्वत ले रहे थे.

Faridabad employee arrested for taking bribe
फरीदाबाद में रिश्वत लेते दो कर्मचारी गिरफ्तार

By

Published : May 29, 2023, 6:39 PM IST

फरीदाबाद:फरीदाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने फरीदाबाद नगर निगम में स्थित होमगार्ड कार्यालय से एक क्लर्क और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी एक होमगार्ड की री-ज्वाइनिंग की एवज में यह रिश्वत ले रहे थे. फरीदाबाद विजिलेंस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि अब तक वे कितने लोगों से पैसे ले चुके हैं.


एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार को फरीदाबाद होमगार्ड कार्यालय में कार्रवाई की है. टीम ने यहां तैनात क्लर्क और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को रिश्वत लेते धर दबोचा. आरोपियों ने एक होमगार्ड से री-ज्वाइनिंग की एवज में ढाई हजार की रिश्वत ली थी. इस पर टीम ने इन्हें रंगे हाथों धर दबोचा. दरअसल, होमगार्ड की री-ज्वाइनिंग को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और क्लर्क उससे पैसों की डिमांड कर रहे थे.

ये भी पढ़ें :पानीपत में विजिलेंस ने रेलवे मेडिकल ऑफिसर को 5 लाख रिश्वत लेते पकड़ा, मरीज को रेफर करने के नाम पर मांगी घूस

इसकी शिकायत होमगार्ड ने विजिलेंस विभाग को कर दी थी. जिसके बाद विजिलेंस विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं पीड़ित होमगार्ड की मानें तो पिछले काफी दिनों से आरोपी उससे री-ज्वाइनिंग कराने के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे. जब आरोपी नहीं माने तो दोनों पक्षों के बीच में ढाई हजार रुपये में सौदा तय हुआ था.

हालांकि पैसे देने से पहले होमगार्ड ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग को दे दी. जिसके बाद विजिलेंस विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और ढाई हजार की रिश्वत लेते हुए क्लर्क और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि फरीदाबाद में इन दिनों विजिलेंस विभाग की रिश्वतखोर के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें :शिक्षा विभाग के कर्मचारी पर महिला का आरोप, दाखिले के एवज में मांगी रिश्वत, शारीरिक संबंध का बनाया दबाव

इसी कड़ी में फरीदाबाद में होमगार्ड से री-ज्वाइनिंग के बदले रिश्वत मांगने के मामले में कार्रवाई की है. विजिलेंस विभाग ने अपना टोल फ्री नंबर भी जारी कर रखा है. विभाग की ओर से बार-बार लोगों से अपील की जाती है कि यदि कोई अधिकारी रिश्वत मांगता है तो विजिलेंस को इसकी सूचना दें. यही वजह है कि होमगार्ड ने हिम्मत दिखाकर विजलेंस को इसके बारे में जानकारी दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details