फरीदाबाद:हरियाणा में बढ़ता नशा सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. प्रदेश में आए दिन नशा तस्करी के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. नशे पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन के तमाम दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने गांजा सप्लाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 5 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी क्राइम सुरेंद्र कुमार मीणा ने नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश दिए हैं. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने नशा तस्करी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सोनू उर्फ रसीला ताजपुर है और वह बदरपुर का रहने वाला है. इस मामले में दो आरोपी शिवम व ताहिर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.