हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद लॉकडाउन में दैनिक उपयोग की चीजों की नहीं होगी कमी: जिला उपायुक्त

फरीदाबाद को लॉकडाउन करने के बाद जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने लोगों से सरकार का सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जैसे लोगों ने जनता कर्फ्यू के दौरान सरकार का सहयोग किया है. वैसे ही लॉकडाउन के समय भी सहयोग करें.

faridabad deputy commissioner appealed to cooperate in lockdown
फरीदाबाद लॉकडाउन में दैनिक उपयोग की चीजों की नहीं होगी कमी: जिला उपायुक्त

By

Published : Mar 22, 2020, 11:40 PM IST

फरीदाबाद:कोरोना वायरस के चलते हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, पानीपत, सोनीपत, नूंह सहित पंचकूला को लॉक डाउन करने की घोषणा कर दी है. ये लॉक डाउन 31 मार्च तक रहेगा. इस संबंध में फरीदाबाद जिला उपायुक्त ने कहा कि लॉक डाउन के समय दैनिक उपयोग की चीजों की कमी नहीं होगी.

जिले में जनता कर्फ्यू को कामयाब बनाने में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान सभी लोगों ने अपने घर में ही समय बिताकर सरकार का समर्थन किया.

फरीदाबाद लॉकडाउन में दैनिक उपयोग की चीजों की नहीं होगी कमी: जिला उपायुक्त

इस संबंध में जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि हम सब मिलकर कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के फरीदाबाद सहित छह अन्य जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन कोरोना वायरस से लड़ने के लिए किया गया है.

उपायुक्त ने कहा कि जनता को कतई भयभीत होने की जरूरत नहीं है. लॉकडाउन के समय भी दैनिक उपयोग में आने वाली चीजों की दुकाने जैसे राशन की दुकान, पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप, अस्पतालों की इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जिस तरह से जनता ने जनता कर्फ्यू में सरकार और प्रशासन का सहयोग किया है. ठीक इसी तरह से लॉक डाउन के समय भी जनता सहयोग करेगी.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में 'जनता कर्फ्यू' के दौरान अपने घरों में प्रार्थना करेंगे ईसाई समाज के लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details