हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में दीपक हत्याकांड का 20वां आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - फरीदाबाद दीपक हत्याकांड केस

फरीदाबाद के दीपक हत्याकांड (Faridabad Deepak murder case) मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने फरार चल रहे 20वें आरोपी को भी धर दबोचा. पुलिस इस मामले में 19 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

Faridabad Deepak murder case
फरीदाबाद दीपक हत्याकांड मामला: फरार 20वां आरोपी भी गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2023, 2:22 PM IST

फरीदाबाद: पुलिस चौकी एनआईटी 3 एरिया में लड़ाई झगड़े व मारपीट के बाद इलाज के दौरान हुई दीपक की मृत्यु के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ फरीदाबाद प्रभारी राकेश की टीम ने वारदात में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. फरीदाबाद दीपक हत्याकांड केस में क्राइम ब्रांच 19 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राहुल उर्फ बिल्लोरी है, जो फरीदाबाद की न्यू जनता कॉलोनी एरिया का रहने वाला है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले वर्ष 26 जून की रात पुलिस चौकी एनआईटी 3 एरिया में लड़ाई झगड़े के दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर 35 वर्षीय दीपक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था. जिसमें पीड़ित को काफी चोटें आई थीं, पीड़ित युवक सफदरजंग हॉस्पिटल में एडमिट था, जहां इलाज के दौरान दीपक की 28 जून को मौत हो गई.

पढ़ें:रोहतक में विवाहिता ने की कथित आत्महत्या, पति, सास और ससुर पर हत्या का केस दर्ज

दीपक को इलाज के लिए बीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे वेदांता हॉस्पिटल और बाद में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस में शिकायत दी गई, जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की. इसी दौरान सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने इस केस में हत्या की धाराएं भी जोड़ दी थी.

पढ़ें:पलवल में ट्रैक्टर चालक ने 11 साल के बच्चे को कुचला, मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने इस मामले में आगे कार्रवाई करते हुए 11 मार्च को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि दीपक तथा उसके दोस्तों ने एक बार हमारे दोस्तों के साथ मारपीट की थी, जिसके चलते इनका आपस में कई बार झगड़ा हुआ था और यह विवाद आपसी रंजिश में तब्दील हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details