फरीदाबाद: पुलिस चौकी एनआईटी 3 एरिया में लड़ाई झगड़े व मारपीट के बाद इलाज के दौरान हुई दीपक की मृत्यु के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ फरीदाबाद प्रभारी राकेश की टीम ने वारदात में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. फरीदाबाद दीपक हत्याकांड केस में क्राइम ब्रांच 19 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राहुल उर्फ बिल्लोरी है, जो फरीदाबाद की न्यू जनता कॉलोनी एरिया का रहने वाला है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले वर्ष 26 जून की रात पुलिस चौकी एनआईटी 3 एरिया में लड़ाई झगड़े के दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर 35 वर्षीय दीपक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था. जिसमें पीड़ित को काफी चोटें आई थीं, पीड़ित युवक सफदरजंग हॉस्पिटल में एडमिट था, जहां इलाज के दौरान दीपक की 28 जून को मौत हो गई.
पढ़ें:रोहतक में विवाहिता ने की कथित आत्महत्या, पति, सास और ससुर पर हत्या का केस दर्ज