हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में काबू में है कोरोना: जिला उपायुक्त - फरीदाबाद कोरोना न्यूज

फरीदाबाद जिला उपायुक्त ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर कोविड 19 को लेकर विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना काबू में है, लेकिन लोगों को अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है.

faridabad dc press conference regarding corona
फरीदाबाद में काबू में है कोरोना: जिला उपायुक्त

By

Published : Jul 29, 2020, 7:19 PM IST

फरीदाबाद: बुधवार को जिला उपायुक्त ने कोरोना को लेकर प्रेसवार्ता किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में कोरोना कंट्रोल में है और बहुत तेजी से रिकवरी रेट बढ़ रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वो प्रशासन का सहयोग करें और कोरोना को लेकर जो गाइडलाइंस जारी की गई हैं, उनका पालन करें.

जिला उपायुक्त ने कहा कि दिल्ली से सटे होने के चलते फरीदाबाद में कोरोना के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत के चलते और एंटीजन टेस्ट शुरू होने के चलते आज फरीदाबाद में हालात सामान्य हो चुके हैं. फरीदाबाद में मरीजों का रिकवरी रेट बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है.

फरीदाबाद में काबू में है कोरोना: जिला उपायुक्त

उन्होंने कहा कि अभी तक आठ हजार से भी ज्यादा संख्या में लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 6000 से ज्यादा लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में तेजी के साथ टेस्टिंग चल रही है. जिसमें एंटीजन टेस्ट प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. रिकवरी रेट ज्यादा होने के चलते फरीदाबाद में अब हालात सामान्य हैं.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी लापरवाही ना बरतें और कोरोना से बचने के उपायों का सही ढंग से पालन करते रहें. जिला उपायुक्त ने बताया कि 80 से ज्यादा लोग अपना प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं. जो कोरोना वायरस के दूसरे मरीजों के काम आ रहा है. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में उन्होंने 2000 बेड की व्यवस्था कर रखी है. अगर और जरूरत पड़ती है तो उसके लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं.

ये भी पढ़ें:जींद: किसानों की पेमेंट में देरी पर नोटिस, आढ़तियों ने सरकार पर लगाए आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details