फरीदाबाद :हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने एक बहुत बड़े जालसाज गिरोह का भंडाफोड़ किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कई बड़े साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया था. आरोपियों को साइबर थाना एनआईटी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार की टीम ने दिल्ली से अरेस्ट किया है. आरोपी लैप्स बीमा पॉलिसी का फुल रिटर्न दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे.
दिल्ली के रहने वाले हैं आरोपी : पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का नाम अनिमेष और अभिषेक है. दोनों आरोपी दिल्ली के ज्योति नगर के रहने वाले हैं. आरोपियों की बात करें तो अभिषेक जहां बी.कॉम पास है तो वहीं आरोपी अनिमेष 10वीं पास है. दोनों आरोपी लोगों को इंश्योरेंश पॉलिसी बेचने का काम किया करते थे. आरोपी लैप्स बीमा पॉलिसियों के मैच्योरिटी पर मिलने वाले फुल रिटर्न और बेनिफिट्स दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. इन्होंने देश के कई राज्यों में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के कई बैंक एकाउंट्स के खाते खंगाल कर लाखों रुपए बरामद किए हैं. पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.