हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विदेश घूमने का बना रहे हैं प्लान तो ये खबर आपके लिए है, सस्ते पैकेज का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले 4 शातिर गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे निशाना

Faridabad Crime News: विदेश घूमने के लिए सस्ते हॉलीडे पैकेज का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का फरीदाबाद पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने पंजाब के मोहाली से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बाकायदा फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी का ये धंधा कर रहे थे.

Cyber ​​Crime Police Faridabad
Cyber ​​Crime Police Faridabad

By

Published : Jun 30, 2023, 11:10 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में शुक्रवार को पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो विदेश घूमने जाने वालों को निशाना बनाकर उनके साथ ठगी करते थे. इसके लिए उन्होंने बाकायदा वेबसाइट बना रखी थी. फरीदाबाद थाना सेंट्रल प्रभारी सतीश कुमार और उनकी टीम ने साइबर ठगी के ऐसे ही मामले में 4 आरोपियों को पकड़ा है. अभी दो आरोपी फरार चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-फर्जी वेबसाइट बनाकर CNG पंप लगाने के नाम पर ठगे 13 लाख रुपये, 4 आरोपी गिरफ्तार

यूपी और दिल्ली के हैं आरोपी- फरीदाबाद के पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तुषार, गजेंद्र, अमन तथा वंश का नाम शामिल है. आरोपी तुषार बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला है, वहीं आरोपी गजेंद्र यूपी के फिरोजाबाद और अमन हरदोई का निवासी है जबकि आरोपी वंश दिल्ली का रहने वाला है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आजकल बहुत से व्यक्ति विदेश में घूमने के लिए जाना चाहते हैं. इसके लिए वो विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं ताकि उन्हें सस्ते दाम पर टिकट और अन्य सुविधाएं मिल सकें.

जीरकपुर और मोहाली से हुए गिरफ्तार- ऐसे ही डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके आरोपियों ने मार्केट रेट से सस्ते दाम पर हॉलीडे पैकेज उपलब्ध करवाने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. 24 जून को फरीदाबाद के साइबर थाना सेंट्रल में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें आरोपियों ने फरीदाबाद के रहने वाले रामानंद नाम के व्यक्ति के साथ 1.45 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी. साइबर टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना तकनीकी सहायता के आधार पर मामले में शामिल 4 आरोपियों को पंजाब के जीरकपुर, मोहाली एरिया से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-मर्चेंट नेवी की नौकरी के नाम पर एक लाख 60 हजार रुपये की ठगी

मोबाइल और कैश बरामद- आरोपियों के कब्जे से वारदात में उपयोग किए गये 3 मोबाइल, 2 सिम कार्ड, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के डेबिट कार्ड, चेक बुक और 32 हजार नकद बरामद किए गए हैं. आरोपियों को अदालत में पेशकर पुलिस रिमांड पर लिया गया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि आरोपी लोगों को अमेरिका, दुबई, न्यूजीलैंड, गोवा, इंडोनेशिया और यूरोपियन देशों में घूमने के लिए मार्केट से सस्ता हॉलीडे पैकेज उपलब्ध करवाने का झांसा देते थे. इसके लिए उन्होंने शेरितों हॉलीडेज के नाम से वेबसाइट बनाकर कस्टमर केयर पर फर्जी नंबर भी दे रखा था.

फर्जी वेबसाइट से कस्टमर को बनाते थे निशाना- वेबसाइट के जरिए जो भी कस्टमर आरोपियों से संपर्क करता था तो आरोपी उसे सस्ते पैकेज का लालच देते थे. पैकेज के साथ-साथ कई तरह के डिस्काउंट कूपन भी देने का दावा करते. जब ग्राहक इसके लिए सहमत हो जाता तो वो ग्राहक से क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से एक बड़ी रकम अपने होटल के करेंट एकाउंट में ट्रांसफर करवा लेते. उसके बाद हॉलीडे पैकेज बुक कराने वाले लोगों की ईमेल आईडी पर फर्जी पैकेज बनाकर भेज देते थे. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है. फरार चल रहे दो आरोपियों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें-ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले हो जाएं सावधान! आप के बैंक खाते पर है शातिरों की नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details