फरीदाबाद: हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में शुक्रवार को पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो विदेश घूमने जाने वालों को निशाना बनाकर उनके साथ ठगी करते थे. इसके लिए उन्होंने बाकायदा वेबसाइट बना रखी थी. फरीदाबाद थाना सेंट्रल प्रभारी सतीश कुमार और उनकी टीम ने साइबर ठगी के ऐसे ही मामले में 4 आरोपियों को पकड़ा है. अभी दो आरोपी फरार चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-फर्जी वेबसाइट बनाकर CNG पंप लगाने के नाम पर ठगे 13 लाख रुपये, 4 आरोपी गिरफ्तार
यूपी और दिल्ली के हैं आरोपी- फरीदाबाद के पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तुषार, गजेंद्र, अमन तथा वंश का नाम शामिल है. आरोपी तुषार बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला है, वहीं आरोपी गजेंद्र यूपी के फिरोजाबाद और अमन हरदोई का निवासी है जबकि आरोपी वंश दिल्ली का रहने वाला है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आजकल बहुत से व्यक्ति विदेश में घूमने के लिए जाना चाहते हैं. इसके लिए वो विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं ताकि उन्हें सस्ते दाम पर टिकट और अन्य सुविधाएं मिल सकें.
जीरकपुर और मोहाली से हुए गिरफ्तार- ऐसे ही डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके आरोपियों ने मार्केट रेट से सस्ते दाम पर हॉलीडे पैकेज उपलब्ध करवाने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. 24 जून को फरीदाबाद के साइबर थाना सेंट्रल में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें आरोपियों ने फरीदाबाद के रहने वाले रामानंद नाम के व्यक्ति के साथ 1.45 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी. साइबर टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना तकनीकी सहायता के आधार पर मामले में शामिल 4 आरोपियों को पंजाब के जीरकपुर, मोहाली एरिया से गिरफ्तार कर लिया.