हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना ने ली CRPF इंस्पेक्टर की जान, तिगांव के थे रहने वाले - सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कोरोना मौत

कोरोना के कारण एक और CRPF जवान की मौत हो गई है. विरेंद्र अधाना फरीदाबाद के रहने वाले थे. जिनका इलाज रायपुर एम्स में चल रहा था.

faridabad crpf inspector death due to corona in raipur aiims
कोरोना ने ली CRPF इंस्पेक्टर की जान, तिगांव के थे रहने वाले

By

Published : Sep 2, 2020, 7:28 PM IST

फरीदाबाद: प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना तेजी से फैल रहा है. कोरोना से मरने वालों का आकंड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर विरेंद्र अधाना की कोरोना से मौत हो गई.

वीरेंद्र 14 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव मिले थे. तभी से वो अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई. रायपुर एम्स में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया. सूचना मिलते पर विरेंद्र अधाना की पत्नी उमेश देवी, छोटा भाई सुरेंद्र और दो रिश्तेदार रायपुर एम्स के लिए रवाना हो गए थे.

बता दें कि विरेंद्र अधाना तिगांव के मंधावली मोड़ स्थित हवेला मोहल्ला के रहने वाले थे. उनके पिता धनसिंह की कुछ वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है. विरेंद्र के चाचा रविंद्र और चचेरे भाई जितेंद्र ने बताया कि विरेंद्र के परिवार में उनकी पत्नी उमेश देवी, 17 वर्षीय बेटा दीपांशु और 15 वर्षीय बेटी इशिका है. वहीं गांव के इस वीर सपूत की मौत की सूचना से सभी आहत हैं.

ये भी पढ़िए:लॉ कोर्स की प्रवेश परीक्षा का मामला, हाईकोर्ट ने पंजाब यूनिवर्सिटी से किया जवाब तलब

गौरतलब है कि 41 वर्षीय विरेंद्र अधाना सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत थे. विरेंद्र 2003 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. करीब चार साल से उनकी पोस्टिंग सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details