हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Faridabad Crime News: हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार, चाकू से गोदकर की थी 26 वर्षीय युवक की हत्या - young man Murder in Faridabad

Faridabad Crime News: फरीदाबाद में युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि मामूली कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने 26 साल के युवक पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

young man Murder in Faridabad
हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 22, 2023, 7:26 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने लक्कड़पुर एरिया में चाकू से हमला कर 26 वर्षीय आकाश की हत्या की थी. क्राइम ब्रांच ने वारदात के महज 12 घंटे के भीतर आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान अंकित उर्फ दत्तू, दीपक उर्फ लाला तथा संदीप का नाम शामिल है. पुलिस आरोपियों का रिमांड लेकर गहनता से पूछताछ करेगी. जानकारी के मुताबिक, मृतक और आरोपियों के बीच मामूली कहासुनी को लेकर झगड़ा हुआ था. सभी एक ही कॉलोनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Faridabad Crime News: फरीदाबाद में युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, उधार पैसा वापस नहीं करने पर मार दी थी गोली

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मृतक आकाश के पिता जयराम की शिकायत के आधार पर सूरजकुंड थाने में केस दर्ज किया गया. शिकायतकर्ता ने बताया है कि उसका बेटा आकाश गुरुवार रात करीब 8 बजे अपने दोस्त के साथ शिव दुर्गा बिहार में पप्पू के ऑफिस के पास वाली गली में गया था. जहां पर उसका आरोपियों के साथ झगड़ा हो गया था. आरोपियों ने आकाश पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. आकाश को सेक्टर 21 स्थित एशियन अस्पताल ले जाया गया. जहां पर आकाश की मौत हो गई.

शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश करनी शुरू कर दी. क्राइम ब्रांच ने मामले में कार्रवाई करते हुए केस दर्ज करने के महज 12 घंटे के भीतर आरोपियों को पीली चौक के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वारदात से कुछ समय पहले आरोपी अंकित और एक अन्य युवक पेट्रोल पंप से तेल डलवा कर आ रहे थे. जहां रास्ते में किसी बात को लेकर उसकी आकाश के साथ कहासुनी हो गई. अंकित ने उसे धमकी दी और वहां से चला गया.

ये भी पढ़ें:Faridabad Crime News: महिला के साथ रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सेक्टर 15 एसबीआई ब्रांच में गार्ड की नौकरी करता है शख्स

थोड़ी देर बाद आरोपी अंकित अपने घर से चाकू ले आया और दोस्त दीपक तथा संदीप के साथ मिल गया. थोड़ी ही देर बाद आकाश भी वहां पहुंच गया. जिसके बाद उनके बीच फिर से कहासुनी हो गई और आरोपियों ने आकाश पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें आकाश की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और पाली क्रेशर जोन में जाकर छिप गए. आरोपी वहां से भी फरार होने की फिराक में थे लेकिन इससे पहले पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details