हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Faridabad Crime News: फरीदाबाद में वाहन चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 8 वारदातों को सुलझाया - फरीदाबाद न्यूज

Faridabad Crime News: फरीदाबाद में वाहन चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किया सामान भी बरामद किया है. दोनों को रिमांड पर लिया गया था. जिसके बाद उन्हें जेल भेजा गया है.

Two accused arrested in Faridabad
फरीदाबाद में वाहन चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 23, 2023, 11:05 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद में पुलिस ने दो वाहन चोर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पकड़े गए दोनों आरोपी वाहनों की चोरी करते थे. आरोपियों के नाम हरेंद्र और विशाल बताए जा रहे हैं. दोनों ही आरोपी खेड़ी पुल थाना एरिया के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:Vehicle Theft In Faridabad: फरीदाबाद में वाहन चोरी करने वाली गैंग के 3 आरोपी गिरफ्तार, 5 बाइक और 3 स्कूटी बरामद

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित बीपीटीपी पुल से गिरफ्तार किया था. जो आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में घूम रहे थे. आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करके उन्हें गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया और पुलिस रिमांड के दौरान जांच में सामने आया कि आरोपियों ने इससे पहले चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 मोटरसाइकिल तथा 2 स्कूटी, एक बैटरी, लोहे कि दो जाली सहित 9500 रुपये बरामद कर चोरी की आठ वारदातों को सुलझाया.

पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी करते हैं और जैसे ही कोई वाहन या समान हाथ लगता है. तो उसे चोरी करके फरार हो जाते हैं. चोरी के उक्त मामलों के अलावा आरोपी हरेंद्र के खिलाफ एक मुकदमा चोरी तथा आरोपी विशाल के खिलाफ एक मुकदमा अवैध हथियार का दर्ज है. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:Cyber Fraud in Rohtak: न्यूड वीडियो यूट्यूब पर वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर ठग लिए 2 लाख 21 हजार रुपए, ऐसी कॉल से रहें सावधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details