हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Faridabad Crime News: पत्रकार से लूट का आरोपी गिरफ्तार, 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज - फरीदाबाद में लूट आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Crime News: पत्रकार राजेश शर्मा को लूटने वाले आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी पर पहले 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

journalist robbed in faridabad
journalist robbed in faridabad

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 16, 2023, 11:42 AM IST

फरीदाबाद: पत्रकार राजेश शर्मा पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम भूपेंद्र उर्फ सोनू है. जिस पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस कमिश्नर राकेश आर्य ने घटना पर संज्ञान लेते हुए डीसीपी क्राइम को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. बता दें कि 13 सितंबर की रात करीब 10:30 बजे पत्रकार राजेश शर्मा एनआईटी से अपने घर जा रहे थे. तब उनसे लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.

ये भी पढ़ें- Faridabad Crime News: लिव-इन-रिलेशन में रह रही महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, शव यमुना नदी में फेंककर हो गया था फरार

स्कूटी सवार दो आरोपियों ने राजेश शर्मा की स्कूटी के आगे स्कूटी लगाकर गिरा दिया और कट्टा दिखाकर उनके हाथ में पहना सोने का कड़ा तथा कुछ नकदी छीनकर फरार हो गए. राजेश शर्मा ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राजेश शर्मा की शिकायत पर थाना सेक्टर 8 में मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस कमिश्नर ने भी डीसीपी क्राइम को सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी सेठी मलिक और उनकी टीम ने पत्रकार पर हमला करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम भूपेंद्र उर्फ सोनू है. जो फरीदाबाद एनआईटी एरिया का रहने वाला है. वारदात की रात जब पत्रकार सेक्टर 9 कम्युनिटी सेंटर के साथ गली में पहुंचा तो पीछे से स्कूटी पर सवार दो नकाबपोश युवक आए और पत्रकार की स्कूटी के आगे अपनी स्कूटी लगा दी.

पत्रकार की स्कूटी को रोक कर उन्होंने पत्रकार के साथ हाथापाई की और उसे नीचे गिरा दिया. इसके बाद कट्टा दिखाकर बदमाशों ने हाथ में पहना हुआ गोल्ड प्लेटेड कड़ा और 5500 रुपए लूट लिए और पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी तथा लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- Faridabad Crime News: बहन पर गलत कमेंट किया तो नाबालिग भाई ने की नाबालिग युवक की हत्या, मुख्य आरोपी समेत 2 गिरफ्तार

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद में लूट, स्नेचिंग, लड़ाई झगड़े, अवैध हथियार इत्यादि धाराओं के तहत 22 मुकदमे दर्ज हैं. 3 महीने पहले वो जेल से छूट कर आया था. आरोपी ने बताया कि उसके साथ उसका दोस्त विशाल उर्फ गाणी था. जो आईआईटी एरिया का रहने वाला है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक जल्द ही दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details