फरीदाबाद में प्रॉपर्टी डीलर का मर्डर फरीदाबाद :हरियाणा के फरीदाबाद में एक प्रॉपर्टी डीलर की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तीन साल पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला :जानकारी के मुताबिक अल्लीपुर तिलोरी इलाके में तीन साल पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए एक प्रॉपर्टी डीलर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया. इस हमले में प्रॉपर्टी डीलर राम सेवक बुरी तरह से घायल हो गया. घटना की जानकारी देते हुए मृतक रामसेवक के दोस्त निष्कर्ष चपराना ने बताया कि घटना के बाद आनन फानन में घायल रामसेवक को फरीदाबाद के सेक्टर 21 में मौजूद एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. यहां पर डॉक्टरों ने उसे बचाने की काफी कोशिशें की पर वे नाकामयाब रहे और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
बदमाशों ने रामसेवक को घेरा :राम सेवक प्रॉपर्टी डीलर के तौर पर काम करता था और नचौली गांव में अपने परिवार के साथ रहता था. रामसेवक इन दिनों अल्लीपुर तिलौरी खादर गांव में नाले के पार प्लॉटिंग कर रहा था . जब रामसेवक किसी के साथ प्लॉट दिखाने के लिए जा रहा था, तभी बीच रास्ते में करीब 6 से ज्यादा लोगों ने रामसेवक को रोक लिया. इस बीच प्रॉपर्टी डीलर राम सेवक उन्हें देखकर भागने लगे. लेकिन वे ज्यादा दूर तक भाग नहीं सके और थक कर गिर पड़े. इसके बाद बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
हमलावरों को ढूंढ रही पुलिस :मर्डर को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. फिलहाल स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है. वहीं थाना प्रभारी महेंद्र पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक रामसेवक पर पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाड़ियों से हमला किया गया जिसमें उनकी मौत हो गई. मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें :फरीदाबाद में महिला की हत्या करने वाला आरोपी 2 साल बाद गिरफ्तार, जानें पूरा मामला