फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने हत्या और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने आरोपियों के पास से 5 पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक राइफल और 12 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक चार में से दो बदमाश राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं. फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक चारों ही आरोपी फरीदाबाद के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक जुलाई महीने में इन चारों चोरों ने मिलकर युवक की हत्या की कोशिश और लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों की पहचान सोनू, लोकेश, सुमित और मनोज के रूप में हुई है. डीसीपी क्राइम हेमेंद्र मीणा ने बताया कि जुलाई महीने में इन चारों आरोपियों ने बल्लभगढ़ थाना शहर के अंतर्गत धारा 307 (हत्या की कोशिश) की वारदात को अंजाम दिया था. ये आरोपी तभी से फरार चल रहे थे.