फरीदाबाद में हत्या का आरोपी गिरफ्तार फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद में 15 अगस्त की रात को आरोपी ने सूरज उर्फ चुन्नू (34) पर चाकू से हमला कर दिया था. जिसमें पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोपी गणेश को गिरफ्तार कर लिया है. ACP अमन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी है. एसीपी अमन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गणेश (34) गढी मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद का रहने वाला है.
क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को नहरपार खेड़ी पुल के एरिया से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि मृतक सूरज उर्फ चुन्नू अपनी कॉलोनी भीम बस्ती में घर के सामने सैनी चौक पर जा रहा था. उस दौरान किसी बात को लेकर मृतक सूरज और आरोपी गणेश के बीच कहासुनी हो गई थी.
ये भी पढ़ें:Cyber Fraud: साइबर ठगी के मामले में असिस्टेंट बैंक मैनेजर समेत 8 गिरफ्तार, जानिए क्रेडिट कार्ड देने के नाम पर कैसे करते थे फ्रॉड
कहासुनी के दौरान दोनों के बीच मारपीट व झगड़ा होने लगा, तो आरोपी गणेश ने सूरज पर चाकू से हमला कर दिया. जिसकी वजह से सूजन गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना को अंजाम देकर आरोपी गणेश मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने घायल को जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल पहुंचाया. जिसको बेहतर इलाज के लिए सफदरजंग दिल्ली रेफर कर दिया. इलाज के दौरान थाना पुलिस द्वारा बयान लेने के लिए 16 अगस्त को डॉक्टर को रिक्वेस्ट की गई. लेकिन डॉक्टर ने कहा कि मरीज अभी बयान देने की हालत में नहीं है.
17 अगस्त को दोबारा सूरज के बयान दर्ज करने के लिए पुलिस पहुंची. जहां सूरज के बयान दर्ज किए गए और आरोपी के खिलाफ लड़ाई-झगड़े की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. इलाज के दौरान 20 अगस्त को सूरज की मौत हो गई. मामले में कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि मृतक सूरज पर ओल्ड फरीदाबाद थाना में चोरी, लड़ाई, झगड़े समेत कई मामले दर्ज है. आरोपी को अदालत में पेश कर वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया है. गहनता से पूछताछ के लिए कोर्ट से आरोपी का रिमांड हासिल किया जाएगा. फिलहाल मामले में जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:Murder In Faridabad: फरीदाबाद में तलवार घोंपकर दिल्ली पुलिस के जवान की हत्या, इस वजह से शुरू हुआ था विवाद