हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Faridabad Crime News: बहन पर गलत कमेंट किया तो नाबालिग भाई ने की नाबालिग युवक की हत्या, मुख्य आरोपी समेत 2 गिरफ्तार - Faridabad Etmadpur village blind murder

Faridabad Crime News: फरीदाबाद में हत्या के मुख्य आरोपी व उसके अन्य साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना 5 सितंबर की बताई जा रही है. वारदात के बाद से आरोपी फरार था.

Faridabad Etmadpur village blind murder
फरीदाबाद में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 9, 2023, 8:29 PM IST

फरीदाबाद:गांव एत्मादपुर में हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने सुलझा लिया है. पुलिस ने मर्डर के मुख्य आरोपी नाबालिग युवक को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक अन्य आरोपी शिवम (19) को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक ने मुख्य आरोपी की बहन पर गलत कमेंट किया था, जिससे नाराज होकर उसने अफने साथी शिवम के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें:Faridabad Crime News: क्राइम ब्रांच पर फायरिंग करने वाला चौथा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने मौजपुर एरिया से पकड़ा

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी और शिवम मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले हैं. फिलहाल फरीदाबाद के धीरज नगर में रह रहे थे. वारदात के मुख्य आरोपी को फरीदाबाद के मवई कठपुला पुल से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 5 सितंबर की शाम को एक आम व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना मिली, कि गांव एत्मादपुर के पास से जा रही नहर के किनारे एक शख्स का शव मिला है. मौके पर मौजूद लोगों द्वारा शव की शिनाख्त करवाई गई, तो पहचान नहीं हो पाई. शव को पोस्टमार्टम (Faridabad Etmadpur village blind murder) के लिए बीके अस्पताल में रखवाया गया. मौके पर मौजूद एक आम आदमी की शिकायत पर अनजान व्यक्तियों के खिलाफ थाना सेक्टर-31 में मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद से आरोपियों की तलाश की जा रही थी.

6 सितंबर को पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच टीम द्वारा गांव एत्मादपुर और धीरज नगर में मृतक की फोटो दिखाकर पहचान कराई गई. जिसकी पहचान धीरज नगर से हो गई. यहां पता चला कि उसके परिजन मुंबई में रहते हैं. जिनको फोन पर संपर्क किया गया. मृतक के परिजनों ने 8 सितंबर को फरीदाबाद आकर पहचान की. उन्होंने बताया कि मृतक का नाम अरविंद उर्फ सत्य है. सत्या की उम्र 16 साल थी. मृतक सत्य मूल रूप यूपी के गाजीपुर जिले में गांव नसीरपुर का रहना वाला था. 10 दिन पहले वह फरीदाबाद घूमने के लिए आया था.

मृतक के पिता से पता चला कि वह पूर्व में फरीदाबाद के सेक्टर-28 की प्राइवेट कंपनी में काम करता था. जिसकी यहां जान पहचान हो गई थी. उसका बेटा जान-पहचान वालों के पास घूमने के लिए आया था. गिरफ्तार आरोपी शिवम मॉल में सफाई का काम करता है. मामले में पूछताछ के लिए आरोपी शिवम को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. तथा मुख्य आरोपी नाबालिग युवक को जस्टिस कोर्ट में पेश कर बाल सुधार केंद्र भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें:Rape Convict Sentenced in Faridabad: फरीदाबाद कोर्ट ने नाबालिग से रेप के दोषी को सुनाई 20 साल की सजा, 60 हजार का लगाया जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details