हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में निजी लैब कर्मचारी ने की आत्महत्या, परिजनों का लैब संचालक पर वेतन नहीं देने का आरोप

फरीदाबाद के निजी लैब कर्मचारी ने वेतन नहीं देने पर घर पर (Lab employee committed suicide in faridabad) आत्महत्या कर ली. कर्मचारी वेतन नहीं मिलने से तनाव में था. पुलिस ने मृतक का सुसाइड नोट भी बरामद किया है.

Lab employee committed suicide in faridabad
फरीदाबाद में निजी लैब कर्मचारी ने की आत्महत्या

By

Published : Feb 1, 2023, 8:00 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में निजी लैब कर्मचारी ने आत्महत्या की है, वह वेतन नहीं मिलने से परेशान था. मृतक के परिजनों की माने तो वह वेतन नहीं मिलने से तनाव में चल रहा था. मृतक ने सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें लैब संचालक पर वेतन नहीं देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है, पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है वहीं मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर लैब संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार फरीदाबाद का लव कुमार सेक्टर-34 की निजी लैब पर काम करता था. वेतन नहीं मिलने से वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में था. परिजनों ने बताया कि लव कुमार ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. लैब संचालक उसके वेतन के बकाया 10 हजार रुपए नहीं दे रहा था. संचालक के वेतन नहीं देने पर लव कुमार कई बार लैब संचालक से मिला और उससे वेतन देने की मांग की.

पढ़ें:रेवाड़ी में सड़क हादसा: ट्रक ने विक्की सवार चाचा भतीजे को कुचला, एक की मौके पर मौत

इस पर संचालक ने वेतन देने से इनकार कर दिया, जिससे वह तनाव में आ गया. मृतक ने आत्महत्या से पहले लिखे सुसाइड नोट में लैब संचालक को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है. मामले की जानकारी मिलते ही फरीदाबाद पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया और मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस फरीदाबाद में आत्महत्या के इस मामले में जांच पूरी कर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

पढ़ें:Gangster Rohtas alias Tasi: सांसद के घर डकैती डालने वाला हरियाणा का वो कुख्यात गैंगस्टर, जिसके दहशत से इलाका कांपता था

ABOUT THE AUTHOR

...view details