फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में निजी लैब कर्मचारी ने आत्महत्या की है, वह वेतन नहीं मिलने से परेशान था. मृतक के परिजनों की माने तो वह वेतन नहीं मिलने से तनाव में चल रहा था. मृतक ने सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें लैब संचालक पर वेतन नहीं देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है, पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है वहीं मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर लैब संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद का लव कुमार सेक्टर-34 की निजी लैब पर काम करता था. वेतन नहीं मिलने से वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में था. परिजनों ने बताया कि लव कुमार ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. लैब संचालक उसके वेतन के बकाया 10 हजार रुपए नहीं दे रहा था. संचालक के वेतन नहीं देने पर लव कुमार कई बार लैब संचालक से मिला और उससे वेतन देने की मांग की.