फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद में युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. NIT फरीदाबाद पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सतवीर (23) बताया जा रहा है. आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का रहने वाला है. आरोपी से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सतवीर के खिलाफ युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
Faridabad Crime News: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - फरीदाबाद न्यूज
Faridabad Crime News: फरीदाबाद में युवती से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवती को शादी का झांसा देकर आरोपी बार-बार युवती से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है.
Published : Sep 28, 2023, 7:31 PM IST
शिकायत में बताया गया है कि आरोपी अपने जीजा के साथ पीड़ित के घर उसकी बहन के रिश्ते के लिए आया था. जिसने उस दौरान पीड़िता से फोन नंबर लिया था. इसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी. आरोपी कुछ दिन बाद फरीदाबाद आया और उसने पीड़िता को बीके चौक पर बुलाया. आरोपी ने पीड़िता को होटल लेकर गया, जिसके बाद होटल में उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने शादी करने की बात है.
आरोप है कि सतवीर ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ बार-बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी के खिलाफ थाना एनआईटी में केस दर्ज किया गया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नोएडा में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है. आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है.