हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Faridabad Crime News: शराब ठेके के विवाद में दुकानदार पर फायरिंग करने का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद के मुजेसर एरिया में शराब ठेके के विवाद में दुकानदार पर फायरिंग करने के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम की बड़ी सफलता मिली है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (Faridabad Crime News)

Faridabad Crime News
शराब ठेका विवाद में दुकानदार पर फायरिंग मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 16, 2023, 7:18 AM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में अपराधियों के हौसले इन दिनों बुलंद नजर आ रहे हैं. 12 जून को फरीदाबाद मुजेसर एरिया में आरोपियों ने दुकान मालिक अनिल कुमार पर फायरिंग की थी, गोली उसके पैर में लग गई थी. घायल अनिल का इलाज चल रहा है. वहीं, वारदात का संज्ञान लेते हुए डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए थे. इसी के तहत कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:Faridabad Crime News : फरीदाबाद ओयो होटल में प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या, जानें प्रेमी ने क्यों उतारा मौत के घाट

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि, जो दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं उनका नाम विकास और हर्ष है. आरोपी विकास किशोरपुर गांव और हर्ष रोहतक के स्यमढ़ गावं का रहने वाला है और दोनों फिलहाल बल्लभगढ़ के आर्य नगर में रह रहे थे. 12 जून को आरोपियों ने मुजेसर एरिया में शराब ठेके को लेकर विवाद विवाद हुआ. दरअसल आरोपी विनोद उर्फ बिन्नी और सोनू मुजेसर एरिया में पहले एक शराब का ठेका चलाते थे, अब वह शराब का ठेका अमित ने ले लिया. आरोपियों ने नए ठेकेदार अमित से कहा कि वह ठेका पहले उनके पास था और अब वह इस ठेके को दोबारा रखना चाहते हैं. लेकिन, नए ठेका मालिक अमित ने ठेका वापस देने से इनकार कर दिया. इस बात पर उनका विवाद हो गया. अमित ने पास में ही स्थित अनिल कुमार की दुकान किराए पर ले ली. ठेका चला रहा था.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में अवैध हथियार समेत 2 आरोपी गिरफ्तार, एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

विनोद को जब इस बात का पता चला कि अनिल ने नए ठेका मालिक अमित को अपनी दुकान किराए पर दी है तो उन्होंने अनिल कुमार को धमकी देना शुरू कर दिया कि वह अमित को दुकान किराए पर ना दे. इसी बात पर 3-4 आरोपियों ने 12 जून को अनिल के साथ झगड़ा किया और आरोपी ने दुकानदार अनिल पर गोली चला दी. गोली अनिल के पैर में लगी, जिसके कारण वह घायल हो गया.

पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की गई. वहीं, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास और हर्ष को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी विकास को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर मामले में पूछताछ की गई. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. क्राइम ब्रांच का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details