फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में बादशाह खान अस्पताल से चोरीहुए एक दिन के नवजात को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से बरामद कर लिया है. इस मामले में बच्चा चुराने वाली महिला और उसके बॉयफ्रेंड को भी फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
ये है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार, 11 सितंबर की रात करीब 2:00 बजे बीके अस्पताल में एक दंपति डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंचा था. लगभग 3:30 बजे महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. जिस समय नवजात का जन्म हुआ, उस दौरान वहां पर एक अनजान महिला भी मौजूद थी. अस्पताल स्टाफ को लगा कि यह परिजन के साथ है. वहीं, दूसरी ओर परिजनों को लगा कि हॉस्पिटल स्टाफ की महिला है. इस दौरान सुबह करीब 8:00 बजे वह महिला दोबारा उसे दंपति के पास पहुंची और वहां पर मौजूद महिला और उसकी सास को प्रसूता के कपड़े बदलने के लिए कहा. जिसके बाद प्रसूता महिला की सास नवजात को वहीं पर छोड़कर बहू के कपड़े बदलने के लिए बाथरूम गई. कपड़े बदलने के बाद जब अनीता और उसकी सास वापस अपने बेड पर पहुंची तो वहां पर उन्हें बच्चा नहीं दिखा.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के सरकारी अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुई चोर महिला, अस्पताल की लापरवाही पर जांच कमेटी गठित
CCTV फुटेज से खुला राज: इसके बाद इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी गई. अस्पताल प्रशासन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इस दौरान एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें महिला बच्चे को गोद में लेकर जाते हुए दिखी. वहीं, पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने संज्ञान में लेकर फौरन इस मामले को क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया.
बादशाह खान अस्पताल से नवजात चोरी मामले में क्राइम ब्रांच ने अस्पताल से जाने वाले सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी को खंगाला, जिसमें वह महिला ऑटो से जाती हुई दिखाई दी. जिसके बाद ऑटो का पता लगाया गया. ऑटो नंबर ट्रेस करने पर महिला का सुराग मिल गया. इसके बाद पर क्राइम ब्रांच की टीम मंगलवार देर रात दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके पहुंची, जहां पर नवजात के साथ वह महिला मौजूद थी. फौरन उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस मामले में महिला के बॉयफ्रेंड को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने नवजात को उसके परिजन को सौंप दिया है. - सूबे सिंह, पुलिस प्रवक्ता
ये भी पढ़ें:सोनीपत में बच्चा चोरी का शक: ग्रामीणों ने संदिग्ध युवक को पीटा, फिर बालों से पकड़कर थाने ले गई पुलिस