हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गोकशी मामले में 5 साल से चल रहा था फरार

गोकशी के मुकदमे में (Cow slaughter cases in Faridabad) 5 साल से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश मुफ्फी को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 56 ने गिरफ्तार किया है.

Faridabad crime news Cow slaughter cases in Faridabad crime branch action
फरीदाबाद में इनामी बदमाश पकड़ा, गोकशी के मामले में 5 साल बाद क्राइम ब्रांच ने दबोचा

By

Published : Jan 21, 2023, 5:17 PM IST

फरीदाबाद: पुलिस ने गोकशी के मुकदमे में फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस इसके चार अन्य साथियों रहीस, नासिर, शहजाद तथा खली को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी पिछले 5 साल से ठिकाने बदल-बदल कर पुलिस से बचता फिर रहा था. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मेवात में ड्राइवरी का काम करता है और पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था. पूछताछ पूरी होने के पर आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद में इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया है, आरोपी मोहम्मद मुनफेद उर्फ मुफ्फि को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 56 की टीम ने पकड़ा है. वह मेवात के सलाहेड़ी गांव का रहने वाला है. इसके खिलाफ जुलाई 2017 में सेक्टर 58 थाने में गोकशी तथा हत्या का प्रयास करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें आरोपी अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर गोकशी करते समय गौरक्षक दल पर हमला करके फरार हो गए थे.

पढ़ें:रेवाड़ी में छात्रा के साथ साइबर ठगी, आरोपी ने खाते से 1.94 लाख रुपये किए ट्रांसफर, पुलिस ने ठग को किया गिरफ्तार

गौरक्षकों को सूचना मिली थी कि आरोपी दुर्गा कॉलोनी से गाय भरकर बोलरो गाड़ी में जा रहे हैं. इस सूचना पर गौरक्षक टीम मौके पर पहुंची, तो उन्हें देखते ही आरोपियों ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर ली. इस पर गौरक्षक टीम ने आरोपियों का पीछा किया. गाड़ी जब जेसीबी कंपनी के पास पहुंची, तो तेज गति होने के कारण गाड़ी वहां पर खोदी हुई नाली की मिट्टी में फंस गई.

पढ़ें:गुरुग्राम में व्यापारी से लूट मामला: 3 आरोपी गिरफ्तार, आंखों में मिर्च डालकर दिया था वारदात को अंजाम

गौ तस्करों ने गाड़ी का पीछा कर रहे गौरक्षक दल पर जान से मारने की नियत से फायर किया, जिसमें गौ रक्षक बाल बाल बच गए. गौ रक्षक दल ने एक आरोपी रहीस को मौके पर काबू कर लिया और बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए. आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया. इसके पश्चात आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी नासिर, शहजाद तथा खली को गिरफ्तार कर लिया, परंतु आरोपी मुफ्फी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए ठिकाना बदल बदलकर रहने लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details