हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ में पार्किंग विवाद को पड़ोसियों ने दंपति पर जमकर बरसाए लात-घूसे, CCTV में कैद वारदात - Faridabad Crime News

Faridabad Crime News: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में बुधवार को पार्किंग को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई. जिसमें तीन लोगों की चोट लगी. ये पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है.

fight for parking in faridabad
fight for parking in faridabad

By

Published : Jan 5, 2022, 8:42 PM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में पार्किंग विवाद को लेकर एक दंपति और उनके बेटे को बेरहमी से पीटा (fight for parking in Ballabhgarh) गया. इस वारदात को उनके पड़ोसियों ने अंजाम दिया है. झगड़े में 3 लोगों को चोट लगने का खबर मिली है. इनका इलाज बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में करवाया गया. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

सीसीटीवी में दिखाई दे रहा ये झगड़ा बल्लभगढ़ की भाटिया कॉलोनी का (Bhatia Colony Ballabhgarh) है. यह झगड़ा रात करीब 2 बजे हुआ. झगड़े में हमलावरों ने लात घुसों से दंपति और उनके बेटे पवन कपूर को बुरी तरह पीटा. घायल पवन की मानें तो भाटिया कॉलोनी में उनका मकान है. जो टू साइड ओपन है. रोजाना की तरह वह अपनी स्कूटी को वहां पर खड़ा कर रहे थे.

बल्लभगढ़ में पार्किंग विवाद को पड़ोसियों ने दंपति पर जमकर बरसाए लात-घूसे, CCTV में कैद वारदात

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में कार पार्किंग पर विवाद: दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, सीसीटीवी में कैद वारदात

इसी दौरान उनके पड़ोसियों ने उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उनके माता-पिता ने जब बचाने का प्रयास किया तो उन्होंने उसके माता-पिता को भी बेरहमी से पीटा. इसके बाद वे लोग वहां से फरार हो गए. घायलों को बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में लाया गया जहां पुलिस भी पहुंच गई.

पवन की मानें तो जिन लोगों ने उन पर हमला किया है वे रोजाना शराब पीकर वहां पर हुड़दंग करते हैं, लेकिन उनका विरोध करने वाला कोई भी नहीं है. वहीं पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में पार्किंग को लेकर विवाद हुआ है. सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस के पास शिकायत नहीं आई है. शिकायत आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details