फरीदाबाद :हरियाणा में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच को ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में कामयाबी मिली है. मामले में पुलिस ने आरोपी को भी ढूंढकर शिकंजे में ले लिया है. आरोपी ने चाय की दुकान चलाने वाले 50 वर्षीय गुर्जर की कुल्हाड़ी से मारकर कर दी थी. हत्याकांड के बाद से पुलिस आरोपी को लगातार ढूंढ रही थी. इस दौरान पुलिस ने लगभग 1000 सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले.
मर्डर की मिली ख़बर :आपको बता दें कि 15 दिसम्बर की सुबह करीब 7.30 बजे कन्ट्रोल रुम से पल्ला थाने को ख़बर मिली कि चाय की दुकान चलाने वाले रमन की किसी शख्स ने 14-15 दिसंबर की रात को तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर तुरंत डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ, एसीपी क्राइम अमन यादव, एसीपी सेंट्रल राजीव कुमार, पल्ला थाना प्रबंधक और FSL की टीम के साथ क्राइम ब्रांच भी मौके पर पहुंची थी और घटनास्थल का जायजा लिया गया. इस दौरान पुलिस को मौके पर कुल्हाड़ी भी मिली थी. मृतक के सिर और गर्दन पर चोट के निशान पुलिस को मिले थे. इसके बाद मृतक रमन के भतीजे की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पल्ला थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.