फरीदाबाद: लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की हत्या के आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस चौकी सीकरी की टीम ने अरेस्ट किया. वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम धर्मेंद्र है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव बसगोई का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी वर्तमान में फरीदाबाद के गांव सीकरी में रह रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला के साथ पिछले एक साल से सीकरी गांव के एरिया में लिव-इन-रिलेशन में रह रहा था. वो नशा करके हर रोज महिला के साथ झगड़ा और मारपीट करता था. मृतक महिला के पिता ने 19 अगस्त को महिला के गुम होने की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस सूचना मिलने के बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज कर महिला की तलाश में जुटी थी.
ये भी पढ़ें-Faridabad Crime News: बहन पर गलत कमेंट किया तो नाबालिग भाई ने की नाबालिग युवक की हत्या, मुख्य आरोपी समेत 2 गिरफ्तार
महिला के गायब होने के दिन से ही आरोपी धर्मेंद्र भी अपने घर से लापता था. आरोपी को पुलिस चौकी सीकरी प्रभारी सुनील की टीम ने अपने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर सेक्टर-58 ट्रांसपोर्ट नगर से हिरासत में लिया. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि उसने महिला को 16 अगस्त को नशे की हालत में गला दबाकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद वो शव को लेकर मोहना पुल पर पहुंचा और शव यमुना में फेंककर फरार हो गया.
आरोपी महिला का शव ऑटो में लेकर मोहना यमुना पुल पर पहुंचा था. वहां से शव को यमुना में फेंक दिया. आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए व शव की बरामदगी के लिए 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. गौरतलब की यह मर्डर एक मिस्ट्री बन गई थी, जिसको लेकर पुलिस लगातार अपने गुप्तचरो से संपर्क में थी और इसी दौरान पुलिस को आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली.
ये भी पढ़ें-क्राइम ब्रांच पर फायरिंग करने वाला चौथा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने मौजपुर एरिया से पकड़ा